NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
वीर सावरकर पर राहुल गांधी ने फिर साधा निशाना, आदिवासी को बताया भारत का असली मालिक

भारत जोड़ो यात्रा इस समय महाराष्ट्र में हैं। मंगलवार को भगवान बिरसा मुंडा के जयंती पर आयोजित होने वाला जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर सांसद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ भगवान बिरसा मुंडा हैं जो 24 साल की आयु में हिन्दुस्तान के लिए शहीद हो गए और दूसरी तरफ RSS के सावरकर हैं जिन्होंने अंगेज़ों से माफ़ी मांगी, उनका साथ दिया और उनसे पेंशन लेते रहे। बता दें, राहुल गांधी ये बातें महाराष्ट्र के वाशिम में बोला है। वाशिम में जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर भगवान बिरसा मुंडा के जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस मौके राहुल गांधी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया है।

https://twitter.com/INCIndia/status/1592459553286733824?t=ux1N6x2Ce4oIK_EelIIeOA&s=19

महाराष्ट्र के वाशिम में जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “भगवान बिरसा मुंडा अंग्रेजों के ख़िलाफ लड़े और 24 साल की आयु में अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। आज भगवान बिरसा मुंडा जी की सोच पर आक्रमण हो रहा है।” उन्होंने आगे कहा, “BJP आपसे कह रही है कि ये ज़मीन आपकी नहीं है, आपकी कभी नहीं थी और आपकी कभी नहीं होगी। हम आपसे कह रहे हैं कि आप यहां के असली मालिक हैं, यह पूरा देश आपका था।” राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दुस्तान में आदिवासी पहले से हैं, आप यहां के असली मालिक हैं।

https://twitter.com/INCIndia/status/1592478769956036610?t=Is5thT2VNXjLip7GvCkWVg&s=19

राहुल गांधी ने कहा, “जिस संविधान को बाबा साहेब अम्बेडकर जी और कांग्रेस ने देशवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाया, भाजपा उस संविधान पर हर तरफ से आक्रमण कर रही है।” उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस हमेशा ही आदिवासियों के अधिकारों के लिए लड़ती आई है, हम आगे भी इस लड़ाई को और मज़बूती से लड़ेंगे।” उन्होंने कहा, “भाजपा-RSS के लोगों ने हिंदुस्तान में जो नफरत, हिंसा और डर फैला रखा है उसके खिलाफ आवाज़ उठाना, उसके खिलाफ खड़ा होना इस यात्रा का लक्ष्य है। हर युवा रोजगार चाहता और इस हिंदुस्तान में हमारे युवाओं को आज रोजगार नहीं मिल सकता।”

https://twitter.com/AHindinews/status/1592505698025623552?t=tZgFEwb4jbbCLuLpQsXSAw&s=१९