NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
फिल्म हड्डी में अपने किरदार को लेकर Nawazuddin Siddiqui ने असली ट्रांसजेंडरों के साथ बिताया वक्त

इसमे कोई दो राय नहीं है कि, नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के शानदार अभिनेता है। उन्होंने अब तक फिल्मों में अपने किरदार से लोगों को प्रभावित किया है। बता दें कि, जल्द ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म हड्डी में नजर आने वाले हैं, इस फिल्म का पहला लुक काफी समय पहले ही मेकर्स ने जारी कर दिया था। इसके बाद से नवाजुद्दीन सिद्दीकी लगातार सुर्खियों में है। बता दें कि, फिल्म हड्डी में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक ट्रांसजेंडर का किरदार निभाने वाले हैं। बॉलीवुड ​गलियारे से लेकर इंटरनेट पर इस को किरदार को लेकर चर्चा हो रही है।

अब इसी बीच खुद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म हड्डी और अपने किरदार को लेकर बात की। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हड्डी में अपने किरदार को निभाने के लिए रियल लाइफ ट्रांसजेंडरों के साथ वक्त बिताया। इसके बारे में उन्होंने खुद मीडिया के साथ अपना अनुभव शेयर किया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने किरदार में जान डालना चाहते थे जिसकी वजह से उन्होंने ट्रांसजेंडर के साथ वक्त बिताया। उन्होंने बताया कि, मैंने कई तरह की दिलचस्प भूमिका निभाई है लेकिन हड्डी का किरदार बेहद खास है।

इस तरह का कैरेक्टर मैंने पहले कभी नहीं प्ले किया है। यह मुझे मदद भी करेगा एक एक्टर के तौर पर मैं इसे कैसे पेश करूंगा। मुझे खुद इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने को लेकर उत्साह है। उन्होंने बताया कि, हड्डी में रियल लाइफ की ट्रांसजेंडर के साथ काम करना एक यूनिक एक्सपीरियंस था।