पंचायत चुनाव के कारण हरियाणा के 4 ज़िलों में 22 और 25 नवंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश
हरियाणा सरकार ने बताया है कि पंचायत चुनाव के कारण फरीदाबाद, पलवल, फतेहाबाद और हिसार में 22 और 25 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
इस दौरान, राज्य सरकार के सभी कार्यालय, बोर्ड, निगम और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। दरअसल, 22 नवंबर को ज़िला परिषद और पंचायत समिति का चुनाव होगा जबकि 25 नवंबर को पंच और सरपंच का चुनाव होगा।
सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव संजीव कौशल की ओर से अवकाश को लेकर अधिसूचना जारी की गई है। नोटिफिकेशन संबंधित जिलों के सभी विभागों के अधिकारियों को जारी कर दिया गया है।
फरीदाबाद, पलवल, हिसार और फतेहाबाद जिलों में जिला परिषद, ब्लॉक समिति के लिए 22 नवंबर को और सरपंच-पंच के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा।
5 से 11 नवंबर तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 12 नवंबर को दस्तावेजों की जांच की जा चुकी है। इन जिलों में 615 संवेदनशील और 781 अतिसंवेदनशील बूथ घोषित किए गए हैं।
हरियाणा पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के 4 जिलों में कुल 22 लाख 08 हजार 849 मतदाता हैं। इनमें 11 लाख 85 हजार 450 पुरुष, 10 लाख 23 हजार 341 महिलाएं और 58 अन्य शामिल हैं।
इन 4 जिलों में कुल 2,655 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 615 संवेदनशील और 781 संवेदनशील हैं। तीसरे और अंतिम चरण के 4 जिलों में कुल 25 प्रखंड हैं। इनमें से 929 सरपंच, 10,362 पंच, 559 पंचायत समिति सदस्य और 78 जिला परिषद सदस्यों के लिए चुनाव होंगे।