2007 T20 वर्ल्ड कप पर बनेगी वेब सीरीज, महेंद्र सिंह धोनी के अगुवाई में भारत ने जीता था कप
भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है। बता दें, साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण खेला गया था। भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2007 अपने नाम किया था, लेकिन इसके बाद कभी भी टीम इंडिया यह टूर्नामेंट नहीं जीत सकी। टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी थे। बहरहाल, भारतीय फैंस को तकरीबन 17 साल बाद उस लम्हे को एक बार फिर जीने का मौका मिलने वाला है क्योंकि महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम की जीत पर वेब सीरीज बन रही है।
An A-list actor will be associating with the project. #T20Cricket #2007WorldCup #TeamIndia #MenInBlue
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 18, 2022
इस खबर की पुष्टि ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से की। बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2007 दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था और भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए कप अपने नाम किया। किसी को उम्मीद नहीं थी कि टीम इस ट्रॉफी को अपने नाम कर पाएगी लेकिन युवा भारतीय खिलाड़ियों ने यह कर दिखाया। फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को मात देकर यह ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम दर्ज की।
तरण आदर्श ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर इस खबर का खुलासा करते हुए कहा कि डॉक्यूमेंट्री सीरीज 2023 में रिलीज होने के लिए तैयार है। हालांकि अभी इसके टाइटल की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन शूटिंग की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि सीरीज ब्रिटेन स्थित निर्माता वन वन सिक्स नेटवर्क द्वारा समर्थित है जिसके प्रमुख गौरव बहिरवानी है।