विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की मैराथन रैली, सरकार की गिनवाई उपलब्धि
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैराथन रैली शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुजरात में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सोमनाथ मंदिर जाकर पूजा अर्चना किय्या है। इसके बाद वेरावल में प्रधानमंत्री मोदी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया है। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज गुजरात का तट फलफूल रहा है। गुजरात के बंदरगाह हिन्दुस्तान की समृद्धि का द्वार बन गए हैं। बता दें, वेरावल के अलावा प्रधानमंत्री मोदी धोराजी, अमरेली और बोटाड में भी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
#WATCH गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर में पूजा की।
(सोर्स-डीडी) pic.twitter.com/R2V9CF7GEj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2022
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “सौराष्ट्र में चुनाव में यह मेरी पहली रैली है और वह भी सोमनाथ दादा की पावन भूमि पर। कच्छ का मरुस्थल हमारे लिए समस्या लगता था, हमने कच्छ के इस मरुस्थल को बदलकर ‘गुजरात का तोरण’ बना दिया।” उन्होंने आगे कहा, “ये मेरी मां-बहनें तीन से पांच किलोमीटर तक बाल्टी में पानी भरकर ले जाती थीं। इस बेटे ने अपने सिर से बेड़ियाँ हटाने का बीड़ा उठाया।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आप सभी से मेरी गुजारिश है कि इस बार सभी पोलिंग बूथ जीतें। हमें इस चुनाव में अधिक से अधिक मतदान और अधिक से अधिक पोलिंग बूथ जीतने के संकल्प के साथ लोकतंत्र का पर्व मनाना है।”
મારો આપ સૌને આગ્રહ છે કે આ વખતે બધાં જ પોલિંગ બૂથ જીતવા છે. વધુમાં વધુ મતદાન અને વધુમાં વધુ પોલિંગ બૂથ જીતવાના સંકલ્પ સાથે આ ચૂંટણીમાં લોકશાહીના ઉત્સવને આપણે ઉજવવો છે.
– પ્રધાનમંત્રી શ્રી @narendramodi જી #કાઠિયાવાડમાં_માત્ર_કમળ pic.twitter.com/nEjnZ530uO
— BJP Gujarat (@BJP4Gujarat) November 20, 2022
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा, “मोदी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत तय है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि ज्यादा से ज्यादा वोट और ज्यादा से ज्यादा पोलिंग बूथ जीतना मकसद है।” उन्होंने आगे कहा, “पीएम मोदी ने कहा कि इस बार जनता को मतदान का रिकॉर्ड तोड़ना है। मैं चाहता हूं कि नरेंद्र के रिकॉर्ड मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल तोड़ें।” साथ ही उन्होंने कहा, “मोदी ने कहा कि हम किसानों और समुद्री किसानों के लिए एक योजना लेकर आए हैं। गुजरात के मछुआरे अब दुनिया को दोगुना निर्यात कर रहे हैं। इसलिए हमने मछुआरों को सूदखोरों से भी छूट दी है।”
ચૂંટણીમાં સૌરાષ્ટ્રમાં મારી પહેલી રેલી છે અને એ પણ સોમનાથ દાદાની પવિત્ર ભૂમિ પર છે.
કચ્છનું રણ આપણને મુસીબત લાગતું હતું આ કચ્છના રણને આપણે બદલી નાંખ્યું અને રણને તો 'ગુજરાતનું તોરણ' બનાવી દીધું.
– પ્રધાનમંત્રી શ્રી @narendramodi pic.twitter.com/Lyx27RQaxT
— BJP (@BJP4India) November 20, 2022