NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News

भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डी.वाई. चंद्रचूड़ ने गुरुवार को बताया कि सुप्रीम कोर्ट का आरटीआई पोर्टल शुरू हो गया है।

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने गुरुवार को मेंशनिंग की शुरुआत में कहा कि हम कहना चाहते हैं कि आरटीआई पोर्टल तैयार है और वह 15 मिनट में स्टार्ट हो जाएगा।

सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के तहत दाखिल किए आवेदनों के जवाब ‘पोर्टल’ के जरिए दिए जाएंगे। इससे पहले शीर्ष अदालत के संबंध में आरटीआई आवेदन केवल डाक के माध्यम से दायर किए जा रहे थे।

उच्चतम न्यायालय ने 11 नवंबर को कहा था कि ‘ऑनलाइन पोर्टल’ ‘व्यावहारिक रूप से तैयार’ है।

सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम के तहत दाखिल किए आवेदनों के जवाब ‘पोर्टल’ के जरिए दिए जाएंगे।