गुरूवार, मार्च 23, 2023

अखिलेश यादव लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, जानिए कहाँ से लड़ने का है प्लान?

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2024 में कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए. गुरुवार को एक निजी शादी समारोह में पहुंचे सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा से चुनाव लड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि कन्नौज में बहुत विकास कार्य कराए हैं. इससे चुनाव भी लड़ेंगे. गुरुवार को कन्नौज नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन सुनील कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना के बेटे यश चंद्रगुप्त का तिलक समारोह हुआ. जीटी रोड एफएफडीसी के पास फार्म हाउस में बधाई देने अखिलेश यादव पहुंचे.

उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कन्नौज लोकसभा से चुनाव लड़ने का एलान किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था धड़ाम हैं. सरकार के लोग खनन कर रहे हैं. गिरफ्तारी पर खुलेआम भाजपाई थाने से आरोपियों को छुड़ाकर ले जाते हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पिता मुलायम सिंह यादव नेताजी के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा की रिक्त सीट पर पत्नी डिंपल यादव को उपचुनाव मैदान में उतारकर विरासत सौंप दी है. अब वह खुद कन्नौज से चुनाव चाहते हैं. 

उन्होंने कहा कि खाली बैठा हूं क्या करूंगा, चुनाव तो लड़ लूंगा. हमारा काम ही है चुनाव लड़ना है, जहां से पहली बार चुनाव लड़ा था, वहीं से लड़ लूंगा. वैसे भी पार्टी है तय करेगी की चुनाव में क्या करना है. हमारी चुनावी रणनीति पार्टी की सहमति के आधार पर बनेगी. ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने सपा उम्मीदवार डिंपल यादव को चुनाव मैदान में करीब 12 हजार वोटों से चुनाव हार गई थी.

लोकप्रिय

सुबह 11.30 बजे की बड़ी खबरें – NewsExpress

सुबह 11.30 बजे की बड़ी खबरें ➡️लखनऊ- खुन-खुन जी के मालिक से मांगी गई रंगदारी, लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ के नाम पर रंगदारी , व्हाट्सएप...

आरईसीपीडीसीएल ने पीजीसीआईएल को 6 विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) सौंपे

आरईसी पावर डेवलपमेंट और कंसल्टेंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल) ने 21 मार्च, 2023 को आयोजित एक कार्यक्रम में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) को...

प्रधानमंत्री ने कोविड-19 और इन्फ्लुएंजा को लेकर जनस्वास्थ्य की समस्या से निपटने की व्यवस्था और तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश में कोविड-19 और इन्फ्लुएंजा की स्थिति का आकलन करने के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें...

डिजिटल परिवर्तन को सक्षम बनाने और दूरसंचार में नवाचार को प्रेरित करने के विजन के साथ संचार मंत्रियों का कॉन्क्लेव संपन्‍न

संचार मंत्रियों का कॉन्क्लेव नई दिल्ली में 'समाज का डिजिटल परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिए दूरसंचार में नवाचार को सक्षम बनाना' विषय पर आयोजित...
NewsExpress