प्रधानमंत्री ने कालाजार रोग के घटते मामलों पर प्रसन्नता व्यक्त की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कालाजार रोग के घटते मामलों पर प्रसन्नता व्यक्त की है। मोदी ने कालाजार रोग पर ‘मन की बात’ के अपने अंश भी साझा किए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के एक ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;
“ये प्रोत्साहित करने वाला चलन है… आइए हम इसे बरकरार रखें और कालाजार को खत्म करें।
पिछले महीने #MannKiBaat में मैंने इस विषय पर जो कुछ कहा था उसे भी साझा कर रहा हूं।”
Encouraging trend…let us keep at it and eliminate Kala Azar.
Also sharing what I had spoken on this subject during last month's #MannKiBaat. https://t.co/O1ORMuhHmX https://t.co/A1kTUvyxYJ
— Narendra Modi (@narendramodi) January 6, 2023