Breaking News
प्रधानमंत्री ने कालाजार रोग के घटते मामलों पर प्रसन्नता व्यक्त की

प्रधानमंत्री नरेन्‍‍द्र मोदी ने कालाजार रोग के घटते मामलों पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की है। मोदी ने कालाजार रोग पर ‘मन की बात’ के अपने अंश भी साझा किए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के एक ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;

“ये प्रोत्साहित करने वाला चलन है… आइए हम इसे बरकरार रखें और कालाजार को खत्म करें।

पिछले महीने #MannKiBaat में मैंने इस विषय पर जो कुछ कहा था उसे भी साझा कर रहा हूं।”