NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
NewsExpress पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें

➡लखनऊ- पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दुख जताया,दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना की,शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की, केशरी नाथ त्रिपाठी जी कुशल-अनुभवी राजनेता थे-केशव, उनके निधन से प्रदेश को अपूर्णीय क्षति -केशव, उन्होंने लम्बे समय तक समाज सेवा की-केशव.

➡लखनऊ: पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन, 89 साल की उम्र में केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन, सीएम योगी ने निधन पर गहरा दु:ख जताया,केशरी नाथ त्रिपाठी जी का निधन अत्यंत दुःखद-CM,’प्रभु श्रीराम पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें’, शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति दें-CM.

➡लखनऊ- प्रदेश में भीषण ठंड का सितम जारी,अब शीतलहर के साथ पाला भी पड़ेगा,लखनऊ का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक लुढ़का,किसानों के सामने भी खड़ी होंगी दिक्कतें, शुक्रवार की रात चुर्क और कानपुर सबसे ठंडे रहे.

➡प्रयागराज- पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन, 89 साल की उम्र में केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन, सीएम योगी ने निधन पर गहरा दु:ख जताया, सीएम योगी ने ट्वीट कर गहरा दु:ख जताया, लंबे समय से बीमार चल रहे थे केशरी नाथ त्रिपाठी, 8 दिसम्बर को कंधे में फ्रैक्चर हो गया थ, बाथरूम में फिसलने की वजह से फ्रैक्चर हुआ था, 5 दिनों के इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया था, कल शाम को फिर से बिगड़ गई थी उनकी तबीयत, केशरी नाथ को सांस लेने में हो रही थी दिक्कत, केशरी नाथ ने सुबह करीब 5 बजे अंतिम सांस ली.

➡मिर्जापुर- स्वास्थ्य विभाग के 64 कर्मचारी होंगे बर्खास्त,1996 से 98 के बीच हुई थीं नियुक्तियां,नियुक्तियों में हुईं थीं भारी अनियमितताएं,EOW के जांच में मिली थी भारी अनियमितता, हाईकोर्ट के आदेश पर मामले की हुई EOW से जांच, मिर्ज़ापुर समेत आसपास के जिलों में तैनात हैं कर्मचारी.

➡प्रयागराज- पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन, 89 साल की उम्र में केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन,सीएम योगी ने निधन पर गहरा दु:ख जताया, लंबे समय से बीमार चल रहे थे केशरी नाथ त्रिपाठी, आज सुबह करीब 5 बजे अंतिम सांस ली, यूपी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष भी थे केशरी नाथ, उनका घर पर चल ही इलाज चल रहा था.

➡आगरा- बिल्डर के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, गायत्री बिल्डर के मालिक खिलाफ दर्ज हुआ केस,गायत्री बिल्डर के मालिक हरिओम दीक्षित पर केस ,गैस एजेंसी के मालिक ने दर्ज कराया मुकदमा,2014 में नोएडा में चार फ्लैट कराए थे बुक,आजतक नहीं मिला एक का भी कब्जा,किसी और को फ्लैट बेचने का भी आरोप,कंपनी के खाते में किया गया 64 लाख का भुगतान,बिल्डर पर हेराफेरी के भी गंभीर आरोप लगाए,हरिओम दीक्षित पर 12 से ज्यादा मुकदमें हैं दर्ज,हरिपर्वत थाने में दर्ज हुआ मुकदमा.

➡संभल- नगर पालिका में चूना खरीद में घोटाले का मामला,चूना खरीद का बिल फर्जी जमा करने का खुलासा,बिल बनाने वाला नगर पालिका का लिपिक निलंबित, लिपिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी की जा रही,एक वर्ष पूर्व चूना सप्लाई वाली फर्म ने बिल किया था दाखिल, जांच में पकड़ी गई थी घपलेबाजी,फर्म का नहीं था लाइसेंस,फर्म स्वामी के खिलाफ पहले ही हो चुका है केस दर्ज, संभल नगर पालिका का मामला.

➡अमरोहा- आवारा पशुओं से परेशान है किसान, ठंड में खेतों में जागकर किसान गुजार रहे रात, आवारा पशुओं से नहीं बच पा रही किसानों की फसल, फसल बचाने के चलते ठंड से कई किसान हुए बीमार, अलाव का सहारा लेकर किसानों की कटती है पूरी रात, ब्लॉक गंगेश्वरी क्षेत्र के गांव आदमपुर का मामला.

➡चंदौली- अज्ञात कारणों से होजरी फैक्ट्री में लगी आग,20 लाख से अधिक का कपड़ा-मशीन जलकर राख,सूचना के दो घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिग्रेड की टीम,कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू,एलपी इंटर प्राइजेज में लगी भीषण आग, सदर कोतवाली के बिसौरी गांव के पास की घटना.

➡रायबरेली – रायबरेली में लगातार ठंड का प्रकोप जारी, 1 से 12 तक के विद्यालयों में बढ़ाई गई छुट्टी, 10 जनवरी तक सभी बोर्डो के विद्यालय रहेंगे बन्द, घने कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार हुई धीमी, जिला प्रशासन के दावे साबित हो रहे हवा हवाई, ठंड में चौराहों पर झिल्ली,कूड़ा जलाकर रहे है लोग.

➡प्रयागराज- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का प्रयागराज दौरा,पूर्व राज्यपाल पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी के घर जाएंगे,उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें देंगे श्रद्धांजलि,12 बजे प्रयागराज पहुचेंगे डिप्टी सीएम केशव मौर्य.

➡हापुड़ – भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, इलाज के अभाव में मासूम की मौत का मामला,खबर चलने के बाद हरकत में स्वास्थ्य विभाग, सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर रोहित को हटाया गया,3 चिकित्सकों भी किया गया तबादला, इलाज ना मिलने पर हुई थी मासूम की मौत, धौलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला.

➡संभल- झूठी शान की खातिर लड़की की हत्या का मामला, प्रेमी युवक ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया, युवती के मां-बाप के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज, लड़की को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था, पुलिस ने प्रेमी की तहरीर पर किया केस दर्ज किया, हत्यारोपी भाई को पुलिस ने भेज दिया है जेल,रजपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा गवां का मामला.

➡फर्रुखाबाद- फर्रुखाबाद में कोहरे का कहर लगातार जारी, रोडवेज बस और ट्रक में आमने सामने की टक्कर, हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवरों की हुई मौत , बस सवार एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल , 4 सवारियों की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती, सभी घायलों को जिला अस्पताल लोहिया भेजा गया ,नवाबगंज क्षेत्र के नगला जोधा के पास की घटना.

➡जालौन- जालौन में शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई की गई, जालौन में शराब माफिया की करोड़ों की संपत्ति कुर्क,5 करोड़ 80 लाख रुपए की अवैध संपत्ति की कुर्क,शराब माफिया वीर सिंह पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई, मां और पत्नी के नाम खरीदी थी अवैध तरीके से संपत्ति,शासन और जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर हुई कार्रवाई,उरई कोतवाली के इंद्रा नगर,कुठौन्दा में हुई कार्रवाई.

➡बदायूं- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर,महिला पंचायत सहायक से अश्लीलता का मामला,अश्लीलता के आरोप में एडीओ पंचायत निलंबित,पुलिस ने आरोपी एडीओ पंचायत को किया अरेस्ट,भारत समाचार पर खबर चलने के बाद कार्रवाई,महिला पंचायत सहायक से मोबाइल पर की थी अश्लीलता, जरीफनगर थाना क्षेत्र के दहगवां ब्लॉक का मामला.

➡मिर्जापुर- लाभार्थी ने आवास सूची से नाम काटने का लगाया आरोप, प्रधान,सचिव पर आवास सूची से नाम काटने का आरोप, 20 हजार घूस न देने पर नाम काटने का आरोप लगाया, अपात्र को आवास का लाभ देने का लगाया आरोप, पैसा लेकर ग्राम प्रधान,सचिव ने अपात्रों को दिया लाभ, पीड़ित ने उच्च अधिकारियों को दिया शिकायती पत्र, पहाड़ी ब्लॉक के चौहान पट्टी गांव का मामला.

➡सहारनपुर- फर्जी मेडिकल तैयार करने वाले गिरोह का खुलासा,एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार,व्यक्ति डॉक्टरों से मिलकर बनवाता था फर्जी मेडिकल, गिरोह में कई वकील और मुंशी भी शामिल हैं, थाना जनकपुरी पुलिस ने गिरोह का खुलासा किया.

➡बागपत- याकूब कुरैशी की और बढ़ेगी मुश्किलें,बागपत कोर्ट में भी किया जाएगा पेश, बागपत में PM मोदी से जुड़ा हैं मामला,चुनावी सभा में PM पर आपत्तिजनक टिप्पणी ,बी वारंट पर कोर्ट में किया जाएगा पेश,एसपी नीरज कुमार जादौन ने दी जानकारी.

➡बागपत- घर में घुसकर महिला से की मारपीट, पड़ोसियों ने महिला के साथ की मारपीट, लाठी-डंडे से मारपीट कर किया घायल, घर में अकेली काम कर रही थी महिला, पीड़िता ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, खेकड़ा के विजयनगर मोहल्ले का मामला.

➡संभल- जनपद के सभी निकायों का कार्यकाल पूरा, निकायों में अब समिति हो गई सक्रिय, डीएम की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय समिति करेगी कार्य, नगर निकाय के ईओ को बनाया गया सदस्य सचिव.

➡सहारनपुर- रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़े गए सीएचसी प्रभारी , बेहट सीएचसी प्रभारी को भेजा गया जेल,14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया , सीएमओ ने पूरे मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी.

➡बागपत- पति ने पत्नी से जताया जान का ख़तरा,पत्नी कई बार कर चुकी हैं पति से मारपीट,पति ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार,पत्नी समेत पांच के खिलाफ हुआ केस दर्ज, छपरौली क्षेत्र के शबगा गांव का मामला.

➡बागपत- पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार,घर में घुसकर चोरी का कर रहे थे प्रयास,ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर पुलिस को सौपा,मुकदमा दर्ज कर दोनों को भेजा जेल, सिंघावली अहीर पुलिस ने की कार्रवाई.

➡बागपत- भाकियू अराजनैतिक ने की कार्यक्रम, किसान वार्ता का किया गया कार्यक्रम,वार्ता में एसपी बागपत भी रहे मौजूद,युवा पीढ़ी को अपराध से रखे दूर- एसपी, अच्छे संस्कार देकर कामयाबी हासिल करें-एसपी, युवा पीढ़ी, यातायात नियमों का करें पालन,दोघट में आयोजित हुई किसानों की वार्ता.

➡बदायूं- फांसी के फंदे पर लटकता मिला विवाहिता का शव, संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला शव, पति ने फोन कर ससुरालीजनों को दी जानकारी, विवाहिता के परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, अलापुर थाना क्षेत्र के दियोरारा गांव का मामला.

➡सुल्तानपुर- कॉलेज के प्रबंधक पर छेड़खानी का आरोप,दलित छात्रा से छेड़खानी और अश्लीलता का आरोप, छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया केस,आरोपी कॉलेज के प्रबंधक बजरंगी प्रसाद यादव पर केस , कूरेभार थाना के पटना सैदखानपुर विद्यालय का मामला.

➡संभल- किसान नेता की कार से पुलिस ने उतारे हूटर, भाकियू भानु गुट के नेता की कार में था हूटर, बिना अनुमति के अवैध रूप से कार पर लगे थे हूटर,सीओ ने हूटर उतरवाकर 10 हजार का चालान काटा.

➡देहरादून- बर्खास्त कर्मियों को कांग्रेस के समर्थन का मामला- कांग्रेस के समर्थन पर बीजेपी ने भी सवाल खड़े किए, कांग्रेस पहले इन्हें नौकरी से निकालने को कर रही – वीरेंद्र सिंह, इसके लिए सरकार को ज्ञापन भी दिया था- वीरेंद्र, सिंह, अब वो बर्खास्त कर्मियों के बीच जाकर संवेदना जता रही- वीरेंद्र सिंह,इससे उनकी डबल स्टेण्डर्ड राजनीति सामने आती हैं- वीरेंद्र सिंह.

➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी की बड़ी पहल , अब स्कूलों में और ज्यादा पौष्टिक होगा मिडडे मील, सीएम के निर्देश पर अब बच्चों को मडुवा दिया जाएगा, एक दिन बच्चों को पहाड़ी भोजन भी परोसा जाएगा,पहाड़ी भोजन में झगोरे की खीर इसमें शामिल होगी.

➡देहरादून- उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी , जनवरी में शिक्षा विभाग की भर्तियां जारी होंगी, अटकी भर्तियों को इसी महीने जारी की जाएंगी,इसी महीने अभ्यर्थियों को तैनाती दे दी जाएगी ,26 जनवरी के पहले ये तमाम फैसले लिए जाएंगे.

➡देहरादून- विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारी कर रहे प्रदर्शन, विधानसभा के बाहर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन ,कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने किया समर्थन,कांग्रेस नेता ने धरने पर बैठे अभ्यर्थियों का समर्थन किया.

➡देहरादून- FRI से राहत भरी खबर सामने आई, सुबह 9.30 से शाम 4.30 तक खुलेगा FRI, गुलदार सक्रिय होने के चलते किया गया था बंद.

➡देहरादून- केदारनाथ हेली सेवा का अनुबंध खत्म, हेली सेवा के नए सिरे से होंगे टेंडर,इस बार बढ़ सकता है किराया ,3 साल तक किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं गई,अनुबंध के कारण किराया नहीं बढ़ाया गया,महामारी से दो साल तक यात्रा बाधित रही.

➡दिल्ली- भारत जोड़ो यात्रा के बीच राहुल गांधी आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, हरियाणा के कुरुक्षेत्र में राहुल गांधी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, दोपहर 1 बजे होगी राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस.


ये भी पढ़े –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn