NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
NewsExpress पर दोपहर 3 बजे की बड़ी खबरें

➡लखनऊ- 18 डिप्टी एसपी प्रमोट होकर बने एडिश्नल एसपी, 83 अन्य PPS अफसरों को मिला प्रोन्नत वेतनमान, गृह विभाग से जारी हुआ प्रमोशन का आदेश, 10 जनवरी को विभागीय प्रोन्नत समिति की बैठक हुई थी, सुबोध गौतम,नवीन कुमार सिंह,आलोक दुबे ASP बने, आशोक यादव,अंकिता सिंह, योगेश कुमार ASP बने, राघवेंद्र कुमार, राजकुमार, मनोज कुमार यादव ASP बने, अवनीश कुमार, अखंड प्रताप सिंह प्रमोट होकर ASP बने, वीरेंद्र कुमार,इंदु सिद्धार्थ, जया शांडिल्य ASP बनीं, हबीबुल हसन,लल्लन प्रसाद,डॉ मनोज को उच्च वेतनमान.

➡लखनऊ- BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान, MLC चुनाव को लेकर बैठक कर रहे हैं- भूपेंद्र, 14 लोकसभा सीटों को लेकर भी मंथन- भूपेंद्र, केंद्र के सभी मंत्रियों का जिलों में प्रवास होगा, अमित शाह, जेपी नड्डा का भी प्रवास कार्यक्रम, हम संगठन में भी आंशिक बदलाव करेंगे- भूपेंद्र, MLC निर्वाचन क्षेत्र के सभी MP-MLA बैठक में मौजूद.

➡लखनऊ- BJP विधायक राजेश्वर सिंह की सराहनीय पहल, 1000 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण बांटेंगे, ग्रीन ग्रेड स्कूटर इंडिया में कार्यक्रम का आयोजन, 50 लाख कीमत के उपकरण मुफ्त दिए जाएंगे, हजारों की संख्या में दिव्यांजन कार्यक्रम में मौजूद, सरोजनीनगर से BJP विधायक हैं राजेश्वर सिंह.

➡लखनऊ- निगोहां में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, करनपुर गांव में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, नौकरी न मिलने के चलते परेशान चल रहा था युवक.

➡जौनपुर- एफसीआई गोदाम में सीबीआई की छापेमारी जारी, सीबीआई टीम ने 6 लोगों को हिरासत में लिया, सीबीआई टीम रिकॉर्ड,कागजात भी साथ ले गई, हिरासत में लिए गए एक कर्मचारी की तबीयत खराब, सीएचसी में उपचार के बाद टीम ले गई अपने साथ, भ्रष्टाचार की शिकायत पर सीबीआई टीम ने की छापेमारी, ताखा पश्चिम रेलवे फाटक के पास है FCI गोदाम.

➡ग्रेटर नोएडा- सेक्टर एल्फा वन में लिफ्ट में फंसे एक दर्जन छात्र, कोचिंग सेंटर से वापस आते हुए लिफ्ट में फंसे छात्र, SL टॉवर की लिफ्ट में करीब 20 मिनट फंसे रहे छात्र, चौथी मंजिल से नीचे आते हुए फसी थी लिफ्ट, काफी मशक्क़त के बाद छात्रों को निकाला गया, कमर्शियल बेल्ट के SL टॉवर की लिफ्ट का मामला.

➡सीतापुर- किमाम व्यापारी सरताज अहमद के यहां छापेमारी, इनकम टैक्स और जीएसटी की टीमों ने छापा मारा, फैक्ट्री, आवास समेत तीन ठिकानों पर छापेमारी हुई, इनकम टैक्स,GST की छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप, करोड़ों की टैक्स चोरी की सूचना पर बड़ी छापेमारी, कानपुर और लखनऊ से आई टीम ने छापेमारी की, हार्डडिस्क समेत कई अहम दस्तावेज ले गए अफसर, सीतापुर में बिसवां का बड़ा कारोबारी सरताज अहमद, जहांगीराबाद आवास,रामाभारी,कमियापुर फैक्ट्री में रेड.

➡नोएडा- नोएडा में STF और खाद्य विभाग की कार्रवाई, ब्रांडेड कम्पनी के लेवल लगाकर करते थे घी सप्लाई, वाजिदपुर गांव में घर के अंदर बनाते थे नकली घी, छापेमारी में 240 किलो नकली घी बरामद, 300 से 400 रूपये प्रति किलो बेचते थे घी, संदीप चौहान के घर चल रहा था कारोबार, एक्सप्रेस वे थाना इलाके में नकली घी पकड़ा गया.

➡कौशाम्बी- मकर संक्रांति पर हजारों लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, जनपद के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं ने किया स्नान, मां गंगा में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, गंगा स्नान के बाद मां शीतला के दर्शन किए श्रद्धालु, नगर पंचायत दारानगर के कड़ा धाम में भारी भीड़.

➡उन्नाव- विचित्र बुखार से एक और बच्चे की मौत, कई दिनों से बुखार से ग्रसित था डेढ़ वर्षीय मासूम, स्वास्थ्य विभाग की टीम मोहल्ले में कर रही परीक्षण, एक माह में विचित्र बुखार से अबतक 6 बच्चों की मौत, पुरवा तहसील के दलीगढ़ी मोहल्ले का मामला.

➡अयोध्या- फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव, मृतक युवक रौनाही थाना क्षेत्र का रहने वाला, रिश्तेदारी में 2 दिन पहले आया था युवक, ट्यूबवेल के छज्जे से लटकता मिला शव, सर्कटिया चौका मजरा सराय मुगल की घटना.

➡बुलंदशहर- 35 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या से हड़कंप, चाकू लगा शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप, पुलिस प्रशासन,फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची, बीबीनगर थाना क्षेत्र के चौकी सैदपुर का मामला.

➡कानपुर- युवक की सिर कूचकर हत्या से इलाके में हड़कंप, गंगागंज के भाग 2 मैदान में युवक का शव मिला, क्षेत्रीय लोगों ने डायल 112 नंबर पर दी सूचना, पनकी थाना क्षेत्र के गंगागंज की घटना.

➡हाथरस- आगरा-अलीगढ़ NH-93 पर कैंटर ने बाइक को रौंदा, हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत, घटना के बाद कैंटर चालक मौके से हुआ फरार, हाथरस के सादाबाद कोतवाली इलाके की घटना.

➡कानपुर देहात- गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला युव का शव, ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, सट्टी थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव का मामला.

➡पंजाब- कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी का निधन, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान तबीयत बिगड़ी थी, फगवाड़ा के विर्क अस्पताल में भर्ती कराया गया था,भारत जोड़ो यात्रा आज के लिए रोकी गई, संतोख सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन, जालंधर के सांसद चौधरी संतोख सिंह का निधन.

➡हरिद्वार- घर से लापता युवक का मिला शव, BJP नेता के गेस्ट हाउस से मिला शव, बहादराबाद स्थित घर से लापता हुआ था युवक, परिजनों ने पुलिस के सामने अपहरण का आरोप लगाया, 70 लाख रुपए फिरौती की भी बात सामने आई, रानीपुर कोतवाली के ग्राम दादूपुर में मिला शव.

➡जोशीमठ- जोशीमठ में भू-धंसाव का मामला, विशेषज्ञों की टीम भू-धंसाव की वजह पता लगाने पहुंची, ISRO ने जोशीमठ को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया, अलर्ट के मुताबिक 12 दिन में जोशीमठ 5.4 सेमी धंसा, मौजूदा स्थिति की जानकारी और रिसर्च करेगी टीम, डेंजर जोन वाले इलाके में होटल को गिराया जा रहा, प्रशासन और NDRF की टीमें होटल को गिरा रही हैं.

➡देहरादून- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संबोधन, सभी लोगों का वेटरन डे कार्यक्रम में स्वागत- राजनाथ, शौर्य स्थल का लोकार्पण कर भव्य स्वरूप देखने को मिला, पूर्व सांसद तरुण विजय का है महत्वपूर्ण योगदान- राजनाथ, सभी लोगों का उनके पास आकर करूंगा अभिवादन- राजनाथ, फील्ड मार्शल करियप्पा के सेवानिवृत होने के दिन पर वेटरन डे, आज के दिन को वेटरन डे के तौर पर घोषित किया गया.

➡हल्द्वानी- लोक गायक बीके सामंत जोशीमठ आपदा पर चिंतित, कहा- पहाड़ों में विकास विनाश क़े लिये नहीं चाहिए, पहाड़ का विकास पहाड़ का तरीके से हो ये समझना होगा, अनियोजित विकास विनाश की तरफ धकेल रहा है- बीके सामंत, आपदा, पलायन क़े लिहाज़ से सब मिलकर काम करें- बीके सामंत, उत्तराखंड के मशहूर लोक गायक हैं बीके सामंत.

➡दिल्ली- 16,17 जनवरी को BJP कार्यकारिणी की बैठक, पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा होंगे शामिल, पार्टी दफ्तर और NDMC कन्वेंशन सेंटर में बैठक, 17 जनवरी को पीएम मोदी बैठक को संबोधित करेंगे, 16 जनवरी को सीएम योगी भी बैठक लिए पहुंचेंगे, लोकसभा चुनाव 2024 के पहले महत्वपूर्ण है बैठक, अगले साल तक राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रह सकते हैं नड्डा, 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव पर होगी गहन चर्चा.