NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
किसान आंदोलन के चलते दिल्ली एनसीआर के कई कॉलेजों में परीक्षा रद्द, बच्चों को करना पड़ा दिक्कतों का सामना

नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन बढ़ता जा रहा है। दिल्ली के कई बॉर्डरों पर किसान अपना डेरा जमाये हुए हैं। इसी के चलते दिल्ली एनसीआर के कई कॉलेजों में परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी। छात्रों का कहना है कि उन्हें आखिरी वक़्त पर एग्जाम रद्द होने की जानकारी दी गई,जिस वजह से उन्हें कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

दिल्‍ली में रहने वाले वे छात्र जिनका कॉलेज रोहतक में था, उनकी परीक्षा भी अंतिम समय पर रद्द कर दी गई. मेट्रो बंद होने से भी छात्रों को खासी परेशानी हुई. कई छात्र ऐसे थे जो परीक्षा देने एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचे मगर परीक्षा रद्द हो जाने के बाद मेट्रो बंद होने के कारण उन्‍हें वापस लौटने में दिक्‍कत का सामना करना पड़ा. दिल्‍ली से सटे इलाकों की सीमा पर भारी पुलिसबल तैनात है जिसके चलते छात्रों को भी सीमा के अंदर आने या बाहर जाने में दिक्‍कत उठानी पड़ी.

दिल्ली पानीपत हाइवे जाम होने के बाद लोगों को भरी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आपको बता दे कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा और पंजाब के किसान दिल्ली की ओर कूंच कर रहे हैं। दिल्ली में उनके आंदोलन के लिए बुरारी का मैदान दिया गया हैं। लेकिन किसान जंतर मंतर पर प्रदर्शन को लेकर मांग कर हैं। दिल्ली सरकार ने किसानों के लिए दिल्ली के बुरारी में व्यवस्था की है