फिर से एक्टिव मोड में राहुल, कर रहे हैं दनादन मीटिंग्स
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष 2021 के विधानसभा चुनावों से पहले एक बार फिर से एक्टिव मोड में आ गए हैं। अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद उनके पास फ़िलहाल कांग्रेस पार्टी में कोई आधिकारिक पद नहीं है। लेकिन राहुल गाँधी ने एक बार फिर से पार्टी की कमान अपने हाथ में ले ली है। आपको बता दे कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव जनवरी 2021 में होने जा रहा है।
राहुल बिहार चुनाव से ही एक्टिव हो गए थे। चुनाव के बाद उन्होंने कुछ दिनों की छुट्टी ली। अब वे दोबारा पार्टी के लिए काम करना शुरू कर चुके हैं।
आज राहुल करेंगे तमिलनाडु और आसाम के नेताओं से बात
बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार और कांग्रेस पार्टी के ख़राब प्रदर्शन के बाद से ही राहुल गाँधी के नेतृत्व पर सवाल उठ रहे हैं। जिसका असर उन राज्यों में भी देखने को मिल रहा है जहाँ चुनाव होने वाले है। इस वजह से राहुल फिर से एक्टिव मोड में आ गए हैं। आज राहुल सुबह में तमिलनाडु के नेताओं से बात कर चुके हैं। शाम में वो आसाम के नेताओं से साथ आने वाले चुनावों की रणनीति के बारे में मंथन करेंगे।
गौरतलब है कि जनवरी में अध्यक्ष पद का चुनाव होने वाला है। जिसमे आशंका लगाई जा रही है कि राहुल के अलावा भी कोई नेता अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी रखेगा। जिसे देखते हुए राहुल अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रहे हैं।