प्रधानमंत्री ने वॉलमार्ट के सीईओ डग मैकमिलन से मुलाकात की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वॉलमार्ट के सीईओ डग मैकमिलन के साथ बैठक की।
वॉलमार्ट के एक ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा;
“वॉलमार्ट के सीईओ श्री डग मैकमिलन के साथ बैठक, उपयोगी रही। हमने विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा की। इस बात से प्रसन्न हूँ कि भारत, निवेश के एक आकर्षक गंतव्य के रूप में उभर रहा है।“
The meeting with Mr. Doug McMillon, CEO of @Walmart, was a fruitful one. We had insightful discussions on different subjects. Happy to see India emerge as an attractive destination for investment. https://t.co/o6YgFfgbF5
— Narendra Modi (@narendramodi) May 14, 2023