राकेश टिकैत का दावा, किसानों के समर्थन में इसी महीने भाजपा सांसद देंगे इस्तीफा
किसान आन्दोलन को 100 दिन होने वाले हैं। इसी बीच में किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद इसी महीने किसान आंदोलन के समर्थन में इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा वक़्त में भाजपा के पास जितने सांसद हैं, उतने दिनों तक ये आंदोलन चलेगा।
हालाँकि, राकेश टिकैत ने अब तक किसी सांसद के नाम का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, अटकलों की माने तो ये सांसद उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा से हो सकता है।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि वे किसानों से आग्रह करते हैं कि वे अपनी फसल पार्लियामेंट में जाके बेचे, ताकि उन्हें उनकी फसलों के अच्छे दाम मिल सके। राकेश टिकैत ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि वे अगले महीने बंगाल में किसान महापंचायत का आयोजन करेंगे।
इससे पहले राकेश टिकैत ने कहा है कि जब तक सरकार इस कानून को वापस नहीं ले लेती है हम इस आंदोलन को जारी रखेंगे। हम किसी भी जल्दी में नहीं हैं, सरकार को जितना समय लेना है ले लें। तब तक ये आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा।
पश्चिम बंगाल में रैली करने के सवाल पर किसान नेता टिकैत ने कहा था कि हम पर कोर्ट ने कोई पांबदी थोड़ी लगा रखी है, जहां हमारा मन करेगा, वहां सभा करेंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि हमारा निशाना केंद्र सरकार के ऊपर है, जब केंद्र ने ही यह कानून लाया है तो वही इसे वापस लें। तब तक हम इस आंदोलन को जारी रखेंगे