NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
आज के मीटिंग से पहले प्रधानमंत्री आवास पर मंत्रियों की बैठक, तमाम बड़े मंत्रियों की मौजूदगी

आज किसानों और सरकार के बीच में पांचवे दौर की मीटिंग हैं। इस मीटिंग से पहले कैबिनेट के तमाम बड़े मंत्री प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री आवास की बैठक में मंत्रियों के बीच में मंथन किया जाएगा कि इस समस्या से कैसे निजात पाया जाए। मालूम हो की पिछले दो हफ़्तों से किसानों ने दिल्ली को घेर रखा है।

सबसे पहले इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे ,उसके बाद पियूष गोयल भी इस मीटिंग में पहुंचे। फ़िलहाल मंत्रियों के बीच में बैठक चल रही है

किसानों ने कहा ये आखिरी मीटिंग

किसानों ने कहा है कि हम सरकार से आखिरी बार बातचीत कर रहे हैं। एक ही बात बार बार करने से क्या फायदा है साथ ही उन्होंने कहा है कि हम इस आंदोलन को और तेज करेंगे। मालुम हो कि किसानों की तरफ से आठ दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया गया है।

पिछली मीटिंग्स में क्या हुआ था

किसानों और सरकार के बीच में अब कई दौर की मीटिंग हो चुकी है। इससे पहले की मीटिंग्स में सर्कार की तरफ से कोशिश की गई कि किसानों को इस बिल के बारे में समझाया जा सके और किसान इस बात के लिए अड़े रहे कि इस बिल को वापस लिया जाए।