आज के मीटिंग से पहले प्रधानमंत्री आवास पर मंत्रियों की बैठक, तमाम बड़े मंत्रियों की मौजूदगी
आज किसानों और सरकार के बीच में पांचवे दौर की मीटिंग हैं। इस मीटिंग से पहले कैबिनेट के तमाम बड़े मंत्री प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री आवास की बैठक में मंत्रियों के बीच में मंथन किया जाएगा कि इस समस्या से कैसे निजात पाया जाए। मालूम हो की पिछले दो हफ़्तों से किसानों ने दिल्ली को घेर रखा है।
सबसे पहले इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे ,उसके बाद पियूष गोयल भी इस मीटिंग में पहुंचे। फ़िलहाल मंत्रियों के बीच में बैठक चल रही है
Union Minister Piyush Goyal also reaches the Prime Minister's residence in New Delhi. https://t.co/fFwmhLFqft
— ANI (@ANI) December 5, 2020
किसानों ने कहा ये आखिरी मीटिंग
किसानों ने कहा है कि हम सरकार से आखिरी बार बातचीत कर रहे हैं। एक ही बात बार बार करने से क्या फायदा है साथ ही उन्होंने कहा है कि हम इस आंदोलन को और तेज करेंगे। मालुम हो कि किसानों की तरफ से आठ दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया गया है।
कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी बाॅर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "सरकार बार-बार तारीख दे रही है, सभी संगठनों ने एकमत से फैसला लिया है कि आज बातचीत का आखिरी दिन है।" #FarmersProtest pic.twitter.com/Y2eqYZHuF0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2020
पिछली मीटिंग्स में क्या हुआ था
किसानों और सरकार के बीच में अब कई दौर की मीटिंग हो चुकी है। इससे पहले की मीटिंग्स में सर्कार की तरफ से कोशिश की गई कि किसानों को इस बिल के बारे में समझाया जा सके और किसान इस बात के लिए अड़े रहे कि इस बिल को वापस लिया जाए।