NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सुवेंदु अधिकारी ने भरा पर्चा, लगाए जय श्री राम के नारे

नंदीग्राम बंगाल चुनाव का सबसे हॉट शीट बन गया है। यहाँ पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके पुराने साथी सुवेंदु अधिकारी अपनी – अपनी किस्मत आजमाएंगे। बता दे कि शुक्रवार को सुवेंदु अधिकारी ने अपना नामांकन पत्र भरा, ममता बनर्जी यहाँ से पहले ही नामांकन पत्र भर चुकी है। ऐसे में इस सीट की जंग बहुत ही रोचक होने वाली है।

एसडीओ कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बाहर निकलने पर सुवेंदु अधिकारी ने जय श्रीराम के नारे लगाए। नामांकन भरने से पहले सुवेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में सिंहवासिनी और जानकीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। इसके बाद हल्दिया में एक रैली को संबोधित किया। इस रैली में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और स्मृति ईरानी भी मौजूद रहे।

धर्मेंद्र प्रधान का ममता के ऊपर तंज

हल्दिया में रैली के दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि दो दिन पहले, दीदी ने कहा था कि मुझ पर लाठीचार्ज किया गया है लेकिन वो सुवेंदु अधिकारी थे, जिन्हें पहले चोट लगी थी और 2006-2007 में वो भूमि अधिग्रहण आंदोलन के लिए लड़े थे।

बोल रहा हैं नंदीग्राम, जय श्री राम: स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा मैंने दीदी से पूछा कि किस बेटी को वोट देना है? जिन्होंने 80 साल की वृद्ध महिला की पिटाई की? जिन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या की? जिन्होंने सरस्वती पूजा और दुर्गा विसर्जन की अनुमति नहीं दी? या फिर उसे जो नंदीग्राम आकर चंडीपाठ करती हैं और कहती हैं कि खेला होबे? इसके अलावा स्मृति ईरानी ने नया नारा देते हुए कहा कि बोल रहा है नंदीग्राम, जय श्री राम।


4 सालों में 18 भाजपा विधायक ने बदली दल, कांग्रेस के आंकड़े चौकाने वाले


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn&WhatsApp