BIHAR: जेडीयू में विलय से पहले कुशवाहा को झटका, तीन दर्जन नेता राजद में शामिल
बिहार(Bihar) के मुख्यमंत्री नितीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी जनता दल यूनाइटेड(JDU ) में अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के विलय से पहले पार्टी प्रमुख, उपेंद्र कुशवाहा(Upendra Kushwaha) को बड़ा झटका लगा है। उनके पार्टी के तीन दर्जन से भी अधिक नेता RJD नेता तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राजद में शामिल हो गए। इन नेताओं में RLSP के प्रदेश प्रभारी अध्यक्ष वीरेंदर कुशवाहा भी शामिल हैं।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी की मौजूदगी में RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने RLSP के लगभग तीन दर्जन नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर तेजस्वी ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा जी को छोड़कर पूरी पार्टी का RJD में विलय हो गया। JDU में रालोसपा के विलय से पहले राजद में पार्टी के बड़े चेहरों का जाना कुशवाहा के लिए बड़ा झटका है।
14 मार्च को होगा विलय
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, 14 मार्च को पटना में RLSP का जदयू में विलय होगा, जहां इस मौके पर खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar ) मौजूद रह सकते हैं। RLSP के एक वरिष्ठ नेता ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ‘रालोसपा ने जदयू के साथ विलय पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मंजूरी लेने के लिए 13-14 मार्च को पटना में दो दिवसीय बैठक बुलाई है।’ माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा 2020 में मिली हार के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने विलय का फैसला लिया है।
उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में पार्टी 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में एक भी सीट हासिल करने में विफल रही। उपेंद्र कुशवाहा के एक करीबी सहयोगी और आरएलएसपी के महासचिव माधव आनंद के एएनआई से बात करते हुए कहा कि 14 मार्च तक प्रतीक्षा करें और उसके बाद आप पार्टी के निर्णय को जान पाएंगे।
मोदी का ‘यूपी वाला प्लान’- बंगाल फतह करने की पूरी तैयारी