अगर सरकार के पास दिल रहता तो प्रधानमंत्री खुद किसानों से बात करते :संजय राउत
देश में अब भारत बंद का असर दिखने लगा हैं। देश के कई राज्यों में ट्रेंने रोकी गई है। किसानों के द्वारा बुलाए गए इस भारत बंद को तमाम बड़ी विपक्षी पार्टियों की तरफ से समर्थन मिल रहा है। महाराष्ट्र में भी सुबह से ही इस बंद का असर अब दिखना शुरू हो गया। शिवसेना भी इस बंद का समर्थन कर रही है। शिवसेना नेता और राज्यसभा संसद संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये कोई राजनीतिक भारत बंद नहीं है। किसान दिल्ली में अपनी माँगों को लेकर आए हुए हैं, ये हमारा कर्तव्य है कि हम उनके साथ खड़े हो।
It's no political Bandh. It's our sentiment. Farmer orgs agitating in Delhi aren't carrying any political flag. It's our duty to stand in unity with farmers & stay connected to their sentiments. There is no politics here & there shouldn't be: Sanjay Raut, Shiv Sena#BharatBandh pic.twitter.com/Tog5HpURX8
— ANI (@ANI) December 8, 2020
संजय राउत ने साथ ही कहा कि अगर सरकार के पास दिल होता तो प्रधानमंत्री या गृह मंत्री खुद किसानों से बात करते।
If the Government has a heart, be it the Home Minister or the Prime Minister, they themselves will go & talk to them (farmers): Sanjay Raut, Shiv Sena#BharatBandh https://t.co/Qm5RJOXBK6
— ANI (@ANI) December 8, 2020
मालूम हो कि किसानों के साथ सरकार के मंत्रियों ने कई बार बात कि। उस बातचीत में पियूष गोयल और नरेंद्र सिंह तोमर सरीखे मंत्री शामिल हुए। लेकिन किसानों की मांग थी कि वे प्रधानमंत्री से सीधे बात करना चाहते हैं।