अगर सरकार के पास दिल रहता तो प्रधानमंत्री खुद किसानों से बात करते :संजय राउत

देश में अब भारत बंद का असर दिखने लगा हैं। देश के कई राज्यों में ट्रेंने रोकी गई है। किसानों के द्वारा बुलाए गए इस भारत बंद को तमाम बड़ी विपक्षी पार्टियों की तरफ से समर्थन मिल रहा है। महाराष्ट्र में भी सुबह से ही इस बंद का असर अब दिखना शुरू हो गया। शिवसेना भी इस बंद का समर्थन कर रही है। शिवसेना नेता और राज्यसभा संसद संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये कोई राजनीतिक भारत बंद नहीं है। किसान दिल्ली में अपनी माँगों को लेकर आए हुए हैं, ये हमारा कर्तव्य है कि हम उनके साथ खड़े हो।

संजय राउत ने साथ ही कहा कि अगर सरकार के पास दिल होता तो प्रधानमंत्री या गृह मंत्री खुद किसानों से बात करते।

मालूम हो कि किसानों के साथ सरकार के मंत्रियों ने कई बार बात कि। उस बातचीत में पियूष गोयल और नरेंद्र सिंह तोमर सरीखे मंत्री शामिल हुए। लेकिन किसानों की मांग थी कि वे प्रधानमंत्री से सीधे बात करना चाहते हैं।