हम नहीं चाहते किसी को तकलीफ हो हमें रामलीला मैदान में आंदोलन की इजाजत दे दो : किसान नेता
पंजाब किसान यूनियन के किसान नेता आर एस मनसा ने कहा कि हम नहीं चाहते कि हमारे विरोध प्रदर्शन की वजह से किसी को दिक्कत हो। इसलिए हम चाहते हैं कि सरकार हमें रामलीला मैदान में प्रदर्शन करने की इजाजत दे दे। मालूम हो कि आज प्रदर्शन का 13वां दिन है और किसानों की तरफ से भारत बंद बुलाया गया है।
We do not want to cause any inconvenience to anyone from Delhi or Haryana, we should be allowed to hold protest at Ramlila Ground: RS Mansa, Punjab Kisan Union at Singhu (Haryana-Delhi border) pic.twitter.com/S0EpkjknBR
— ANI (@ANI) December 8, 2020
मनीष सीसोदिया बैठे केजरीवाल के घर के बाहर
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अरविन्द केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने दिल्ली पुलिस और भाजपा पर आरोप लगाया कि
सिंघु बॉर्डर से लौटने के बाद दिल्ली पुलिस ने अरविन्द केजरीवाल को हाउस अरेस्ट करके रखा हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जानबूझके अपने तीनों मेयर को मुख्यमंत्री के घर के बाहर बिठा दिया और इसका बहाना बनाके केजरीवाल के घर के बहार बैरिकेटिंग कर दी और उन्हें हाउस अरेस्ट करके रख लिया है।
#WATCH: Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia hold sit-in protest outside Chief Minister's residence alleging Delhi CM Arvind Kejriwal is under house arrest. pic.twitter.com/QGeedRLXTX
— ANI (@ANI) December 8, 2020
राहुल समेत पाँच विपक्षी नेता कल राष्ट्रपति से मिलेंगे
कल राहुल गाँधी के साथ चार और विपक्षी नेता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे और वर्तमान स्थित पर मंथन करेंगे। कोरोना महामारी को देखते हुए सिर्फ पांच नेताओं को राष्ट्रपति से मिलने कि इजाज़त मिली। इसमें राहुल के अलावा शरद पवार सरीखे नेता भी शामिल है।
A joint delegation of Opposition parties will meet President Kovind tomorrow at 5 pm. The delegation will include Rahul Gandhi, Sharad Pawar and others. Due to COVID19 protocol, only 5 people have been allowed to meet him: Sitaram Yechury, CPI (Marxist)#FarmLaws pic.twitter.com/jHlfeQRWsW
— ANI (@ANI) December 8, 2020