NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
हम नहीं चाहते किसी को तकलीफ हो हमें रामलीला मैदान में आंदोलन की इजाजत दे दो : किसान नेता

पंजाब किसान यूनियन के किसान नेता आर एस मनसा ने कहा कि हम नहीं चाहते कि हमारे विरोध प्रदर्शन की वजह से किसी को दिक्कत हो। इसलिए हम चाहते हैं कि सरकार हमें रामलीला मैदान में प्रदर्शन करने की इजाजत दे दे। मालूम हो कि आज प्रदर्शन का 13वां दिन है और किसानों की तरफ से भारत बंद बुलाया गया है।

मनीष सीसोदिया बैठे केजरीवाल के घर के बाहर

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अरविन्द केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने दिल्ली पुलिस और भाजपा पर आरोप लगाया कि
सिंघु बॉर्डर से लौटने के बाद दिल्ली पुलिस ने अरविन्द केजरीवाल को हाउस अरेस्ट करके रखा हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जानबूझके अपने तीनों मेयर को मुख्यमंत्री के घर के बाहर बिठा दिया और इसका बहाना बनाके केजरीवाल के घर के बहार बैरिकेटिंग कर दी और उन्हें हाउस अरेस्ट करके रख लिया है।

राहुल समेत पाँच विपक्षी नेता कल राष्ट्रपति से मिलेंगे

कल राहुल गाँधी के साथ चार और विपक्षी नेता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे और वर्तमान स्थित पर मंथन करेंगे। कोरोना महामारी को देखते हुए सिर्फ पांच नेताओं को राष्ट्रपति से मिलने कि इजाज़त मिली। इसमें राहुल के अलावा शरद पवार सरीखे नेता भी शामिल है।