NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय को चोटे आई है, मैं बच गया क्योंकि बुलेट प्रूफ गाड़ी में था : जेपी नड्डा

भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर आज बंगाल में विद्रोहियों के द्वारा हमला किया गया। इस हमले में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय को चोटें आई है। ये हमला तब हुआ जब भाजपा अध्यक्ष का काफिला 24 परगना रवाना हुआ था। इस हमले के बाद भी जेपी नड्डा ने सभा को सम्बोधित किया और ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। जेपी नड्डा ने कहा कि मैं बंगाल में भाजपा के जीत के लिए पूरी तरीके से आश्वस्त हूँ।

एक भी कार ऐसा नहीं था जिसपर हमला नहीं किया गया :

जेपी नड्डा ने 24 परगना में जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे काफिले में एक भी कार ऐसा नहीं था जिसपर हमला नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि बंगाल की असहिष्णुता जल्द ही समाप्त हो जाएगी।

आज बंगाल के लिए काला दिन : दिलीप घोष

बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने इसे बंगाल के लिए काला दिन बताया साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल में मीडिया को भी खतरा है।