कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय को चोटे आई है, मैं बच गया क्योंकि बुलेट प्रूफ गाड़ी में था : जेपी नड्डा
भाजपा अध्यक्ष के काफिले पर आज बंगाल में विद्रोहियों के द्वारा हमला किया गया। इस हमले में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय को चोटें आई है। ये हमला तब हुआ जब भाजपा अध्यक्ष का काफिला 24 परगना रवाना हुआ था। इस हमले के बाद भी जेपी नड्डा ने सभा को सम्बोधित किया और ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। जेपी नड्डा ने कहा कि मैं बंगाल में भाजपा के जीत के लिए पूरी तरीके से आश्वस्त हूँ।
I can say with confidence that Bharatiya Janata Party will form the next government in West Bengal in 2021, lotus will bloom: BJP President JP Nadda addressing party workers at South 24 Paraganas pic.twitter.com/JGl23HiSZD
— ANI (@ANI) December 10, 2020
एक भी कार ऐसा नहीं था जिसपर हमला नहीं किया गया :
जेपी नड्डा ने 24 परगना में जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे काफिले में एक भी कार ऐसा नहीं था जिसपर हमला नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि बंगाल की असहिष्णुता जल्द ही समाप्त हो जाएगी।
There isn't a car in our convoy which was not attacked. I am safe because I was travelling in a bulletproof car. This state of lawlessness and intolerance in West Bengal has to end: BJP President JP Nadda at South 24 Paraganas #WestBengal pic.twitter.com/iufGrQQIgt
— ANI (@ANI) December 10, 2020
आज बंगाल के लिए काला दिन : दिलीप घोष
बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने इसे बंगाल के लिए काला दिन बताया साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल में मीडिया को भी खतरा है।
This is a black day in the history of Indian politics. Even the media is not safe in West Bengal: Dilip Ghosh, State BJP President on the attack on BJP President's convoy at Diamond Harbour#WestBengal pic.twitter.com/fyoXOKijm0
— ANI (@ANI) December 10, 2020