हम ममता का नहीं रविंद्र नाथ टैगोर का बंगाल बनाएँगे : जेपी नड्डा
आज बंगाल के डायमंड हार्बर में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले के ऊपर टीएमसी वर्कर्स ने हमला कर दिया। जिसके बाद भाजपा के कई नेताओं को चोटें आई। डायमंड हार्बर के रेडियो स्टेशन ग्राउंड में नड्डा की रैली हुई जिसमे नड्डा जमकर ममता और टीएमसी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय, मुकुल रॉय पर हमला किया गया। हमें ममता का बंगाल नहीं, रवींद्रनाथ जी का बंगाल बनाना है।
अमित शाह ने भी ममता सरकार पर सवाल उठाया
गृह मंत्री अमित शाह ने भी ममता सरकार पर सवाल उठाया और इस घटना की निंदा की। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि तृणमूल शासन में बंगाल अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में जा चुका है। साथ ही उन्होंने कहा कि टीएमसी के राज में पश्चिम बंगाल के अंदर जिस तरह से राजनीतिक हिंसा को संस्थागत कर चरम सीमा पर पहुँचाया गया है, वो लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए दु:खद भी है और चिंताजनक भी।
तृणमूल शासन में बंगाल अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में जा चुका है।
टीएमसी के राज में पश्चिम बंगाल के अंदर जिस तरह से राजनीतिक हिंसा को संस्थागत कर चरम सीमा पर पहुँचाया गया है, वो लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए दु:खद भी है और चिंताजनक भी।
— Amit Shah (@AmitShah) December 10, 2020
राज्यपाल में भी घटना की निंदा की
वेस्ट बंगाल के जगदीप धनकर ने भी ममता सरकार की मँशा पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा कई बंगाल के वर्तमान हालत से वो चिंतित है बंगाल में अब बिलकुल भी कानून का राज्य नहीं रह गया है।
Concerned at alarming reports of anarchy & lawlessness.
Mamata Banerjee indicating ruling party harmads on rampage at BJP president convoy & political police
WB Police in support…I share my shame with you as it's on account of your acts of omission & commission: WB Governor pic.twitter.com/rwtBnpVDpt— ANI (@ANI) December 10, 2020