आज बंगाल के डायमंड हार्बर में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले के ऊपर टीएमसी वर्कर्स ने हमला कर दिया। जिसके बाद भाजपा के कई नेताओं को चोटें आई। डायमंड हार्बर के रेडियो स्टेशन ग्राउंड में नड्डा की रैली हुई जिसमे नड्डा जमकर ममता और टीएमसी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय, मुकुल रॉय पर हमला किया गया। हमें ममता का बंगाल नहीं, रवींद्रनाथ जी का बंगाल बनाना है।

अमित शाह ने भी ममता सरकार पर सवाल उठाया

गृह मंत्री अमित शाह ने भी ममता सरकार पर सवाल उठाया और इस घटना की निंदा की। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि तृणमूल शासन में बंगाल अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में जा चुका है। साथ ही उन्होंने कहा कि टीएमसी के राज में पश्चिम बंगाल के अंदर जिस तरह से राजनीतिक हिंसा को संस्थागत कर चरम सीमा पर पहुँचाया गया है, वो लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए दु:खद भी है और चिंताजनक भी।

राज्यपाल में भी घटना की निंदा की

वेस्ट बंगाल के जगदीप धनकर ने भी ममता सरकार की मँशा पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा कई बंगाल के वर्तमान हालत से वो चिंतित है बंगाल में अब बिलकुल भी कानून का राज्य नहीं रह गया है।