NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बीजेपी नेता पर बंगाल में हमला

बंगाल में बीजेपी बीजेपी उम्मीदवार पर्णों मित्रा ने अपने काफिला पर टीएमसी द्वारा कथित तौर पर हमले करने का आरोप लगाया है।

एक निजी मीडिया चैनल से खास बातचीत में पर्णो मित्रा ने कहा कि “चुनाव प्रचार करने के दौरान कुछ लोग उनके गाड़ी में घुस आए और उन पर हमला करने की कोशिश की। हालांकि, वह मुझे पकड़ नहीं पाए, क्योंकि हमारे कार्यकर्ता मुझे बचाने में जुटे हुए थे। यह मंजर बहुत ही भयानक था।”

खास बात यह है कि 24 घंटे पहले ही उन्होंने अपने ऊपर हमले की आशंका जताई थी।
मैंने उस निजी चैनल के इंटरव्यू में बताया कि “मैं एक बंगाली अभिनेत्री हूं, लेकिन बीजेपी के टिकट से उम्मीदवार होने के कारण मुझे अपनी जान का खतरा रहता है। मैं हर रोज उससे लड़ती हूं, और अपने लोगों से मिलते हूं। मुझे प्रधानमंत्री मोदी के सोनार बंग्ला बनाने के सपना को पूरा करना है।”

मित्रा ने चौथे चरण के मतदान के समय हुई हिंसा पर भी बात की। उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ और स्थानीय वोटरों के बीच हुई हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण था। एक भी मौत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि बंगाल में चुनावी माहौल काफी बिगड़ गया है। इसी बीच बंगाल बीजेपी ने पर्णो मित्रा पर हुए हमले की शिकायत चुनाव आयोग से कर दी है।

बता दें कि पर्णो मित्रा बंगाल के बारानगर सीट से बीजेपी की प्रत्याशी है।

By: Sumit Anand