बीजेपी नेता पर बंगाल में हमला
बंगाल में बीजेपी बीजेपी उम्मीदवार पर्णों मित्रा ने अपने काफिला पर टीएमसी द्वारा कथित तौर पर हमले करने का आरोप लगाया है।
एक निजी मीडिया चैनल से खास बातचीत में पर्णो मित्रा ने कहा कि “चुनाव प्रचार करने के दौरान कुछ लोग उनके गाड़ी में घुस आए और उन पर हमला करने की कोशिश की। हालांकि, वह मुझे पकड़ नहीं पाए, क्योंकि हमारे कार्यकर्ता मुझे बचाने में जुटे हुए थे। यह मंजर बहुत ही भयानक था।”
@parnomittra and her Rally attacked by TMC goons..WB Police has not taken any action yet.@TajinderBagga pic.twitter.com/4c0WjRPF7t
— Sarthak ?? (@DasSarthak1008) April 14, 2021
खास बात यह है कि 24 घंटे पहले ही उन्होंने अपने ऊपर हमले की आशंका जताई थी।
मैंने उस निजी चैनल के इंटरव्यू में बताया कि “मैं एक बंगाली अभिनेत्री हूं, लेकिन बीजेपी के टिकट से उम्मीदवार होने के कारण मुझे अपनी जान का खतरा रहता है। मैं हर रोज उससे लड़ती हूं, और अपने लोगों से मिलते हूं। मुझे प्रधानमंत्री मोदी के सोनार बंग्ला बनाने के सपना को पूरा करना है।”
'I Am A Star In Bengali Films, But As A BJP Worker, I Fear For My Life': BJP's Baranagar Candidate Parno Mittra https://t.co/5PY4wKjRjz via @swarajyamag @deepscribble #WestBengalPolls @parnomittra
— Shishir Bajpai ?? (@sbajpai2806) April 14, 2021
मित्रा ने चौथे चरण के मतदान के समय हुई हिंसा पर भी बात की। उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ और स्थानीय वोटरों के बीच हुई हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण था। एक भी मौत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि बंगाल में चुनावी माहौल काफी बिगड़ गया है। इसी बीच बंगाल बीजेपी ने पर्णो मित्रा पर हुए हमले की शिकायत चुनाव आयोग से कर दी है।
बता दें कि पर्णो मित्रा बंगाल के बारानगर सीट से बीजेपी की प्रत्याशी है।
By: Sumit Anand