गृह मंत्री अमित शाह ने बताया बीजेपी के DNA का मतलब।
पूरे देश में कहर ढा रहे कोरोना के बीच चुनावी अभियान में कोई कमी नजर नहीं आ रहा है। इतनी विकट परिस्थिति में भी सभी पार्टियों के नेता अपने चुनाव प्रचार में मशगूल हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने नदिया के तेहट्टा में अपनी जनसभा के दौरान पश्चिम बंगाल की सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ” क्या हमें बंगाल में घुसपैठियों को नहीं रुकना चाहिए, जो यहां के युवाओं का रोजगार छीन रहे हैं, गरीबों का खाना छीन रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यदि बंगाल में घुसपैठिए आते रहे, मुझ पर भरोसा कीजिए, यह केवल बंगाल के लिए ही नहीं पूरे देश के लिए खतरा होंगे हैं।”
गृह मंत्री ने 70 सालों से शरणार्थी का जीवन जी रहे लोगों पर भी अपनी बात कही। उन्होंने कहा,”जो 70 साल से यहां आए हैं, वो अपने ही देश में शरणार्थी का जीवन जी रहे हैं, उनको भाजपा नागरिकता देने का काम करेगी। नागरिकता पाने वाले शरणार्थियों के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 100 करोड़ का फंड बनाया जाएगा।”
जो 70 साल से यहां आए हैं, वो अपने ही देश में शरणार्थी का जीवन जी रहे हैं, उनको भाजपा नागरिकता देने का काम करेगी। नागरिकता पाने वाले शरणार्थियों के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 100 करोड़ का फंड बनाया जाएगा: तेहट्टा में गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह pic.twitter.com/2iIRNNChNp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2021
अपने भाषण के दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी चुटकी ली। राहुल गांधी के बारे में कहा, “हमारे देश में एक पर्यटक नेता हैं, पूरा चुनाव हो गया राहुल बाबा दिखाई नहीं पड़े। अभी एक सभा करके गए और उन्होंने कहा कि बीजेपी का DNA कैसा है। राहुल बाबा मैं हमारे DNA का परिचय करा देता हूं, D फॉर डेवलेपमेंट, N फॉर नेशनलिज्म और A फॉर आत्मनिर्भर भारत।”
Shouldn't we stop infiltration in Bengal? Infiltrators take away jobs of our youth, snatch away foodgrain of the poor. If the situation of infiltration continues in Bengal, then believe me, it'll pose a threat to not only Bengal but the entire country: HM & BJP leader Amit Shah pic.twitter.com/rIKgjaYZU3
— ANI (@ANI) April 16, 2021
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी वर्धमान से ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने TMC को दलित विरोधी बताया। नड्डा ने अपने भाषण में कहा कि “अभी कुछ दिन पहले ममता जी के एक नेता ने दलितों के लिए ऐसे अपशब्द कहे, जो हम बयान नहीं कर सकते। कहा कि इनको कितना भी दे दो ये बिक जाते हैं। लेकिन ममता जी ने आजतक इसकी भर्त्सना नहीं की। ममता जी सहित TMC के सभी नेता दलित विरोधी हैं।”
BY: Sumit Anand