गृह मंत्री अमित शाह ने बताया बीजेपी के DNA का मतलब।

पूरे देश में कहर ढा रहे कोरोना के बीच चुनावी अभियान में कोई कमी नजर नहीं आ रहा है। इतनी विकट परिस्थिति में भी सभी पार्टियों के नेता अपने चुनाव प्रचार में मशगूल हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने नदिया के तेहट्टा में अपनी जनसभा के दौरान पश्चिम बंगाल की सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ” क्या हमें बंगाल में घुसपैठियों को नहीं रुकना चाहिए, जो यहां के युवाओं का रोजगार छीन रहे हैं, गरीबों का खाना छीन रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यदि बंगाल में घुसपैठिए आते रहे, मुझ पर भरोसा कीजिए, यह केवल बंगाल के लिए ही नहीं पूरे देश के लिए खतरा होंगे हैं।”

गृह मंत्री ने 70 सालों से शरणार्थी का जीवन जी रहे लोगों पर भी अपनी बात कही। उन्होंने कहा,”जो 70 साल से यहां आए हैं, वो अपने ही देश में शरणार्थी का जीवन जी रहे हैं, उनको भाजपा नागरिकता देने का काम करेगी। नागरिकता पाने वाले शरणार्थियों के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 100 करोड़ का फंड बनाया जाएगा।”

अपने भाषण के दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी चुटकी ली। राहुल गांधी के बारे में कहा, “हमारे देश में एक पर्यटक नेता हैं, पूरा चुनाव हो गया राहुल बाबा दिखाई नहीं पड़े। अभी एक सभा करके गए और उन्होंने कहा कि बीजेपी का DNA कैसा है। राहुल बाबा मैं हमारे DNA का परिचय करा देता हूं, D फॉर डेवलेपमेंट, N फॉर नेशनलिज्म और A फॉर आत्मनिर्भर भारत।”

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी वर्धमान से ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने TMC को दलित विरोधी बताया। नड्डा ने अपने भाषण में कहा कि “अभी कुछ दिन पहले ममता जी के एक नेता ने दलितों के लिए ऐसे अपशब्द कहे, जो हम बयान नहीं कर सकते। कहा कि इनको कितना भी दे दो ये बिक जाते हैं। लेकिन ममता जी ने आजतक इसकी भर्त्सना नहीं की। ममता जी सहित TMC के सभी नेता दलित विरोधी हैं।”

BY: Sumit Anand