ममता बनर्जी ने शपथ ग्रहण से पहले पत्रकारों को कोविड वॉरियर घोषित किया
ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में चुनाव जीतते ही शपथ ग्रहण से पहले ही सभी पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में घोषित कर दिया है। ममता बनर्जी ने कहा, “मैं सभी पत्रकारों को कोविड वॉरियर घोषित करती हूं।”
मैं सभी पत्रकारों को कोविड वॉरियर घोषित करती हूं: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी #COVID19 pic.twitter.com/pAsShxq9vq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2021
ममता बनर्जी से पहले उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी पत्रकारों को कोविड वॉरियर घोषित कर चुके हैं। उन्होंने कहा, “वे सभी पत्रकार काबिले तारीफ और महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं, जो कोरोना के इस जंग में हम लोगों तक सही इंफॉर्मेशन देने की कोशिश रहे हैं।”
नवीन पटनायक ने यह फैसला राज्य में कोरोना के दूसरी लहर में 12 पत्रकारों की मृत्यु होने के बाद लिया।
राज्य सरकार के इस फैसले का मीडिया एडवाइजर ऑफ स्टेट गवर्नमेंट मानस मंगराज ने स्वागत किया है
#Odisha│ CM Naveen Patnaik has declared working journalists of the state as frontline Covid warriors. "They are a great support for our war against COVID-19," a statement issued by the @CMO_Odisha said. #COVID19 #CMOOdishahttps://t.co/4KeSCQyBOg
— Outlook Magazine (@Outlookindia) May 2, 2021
बता दें कि पिछले साल राज्य सरकार ने कोरोना से मरे पत्रकारों के परिवार वालों को ₹15 लाख रुपये देने का ऐलान भी किया था।