ममता बनर्जी ने शपथ ग्रहण से पहले पत्रकारों को कोविड वॉरियर घोषित किया

ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में चुनाव जीतते ही शपथ ग्रहण से पहले ही सभी पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में घोषित कर दिया है। ममता बनर्जी ने कहा, “मैं सभी पत्रकारों को कोविड वॉरियर घोषित करती हूं।”

ममता बनर्जी से पहले उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी पत्रकारों को कोविड वॉरियर घोषित कर चुके हैं। उन्होंने कहा, “वे सभी पत्रकार काबिले तारीफ और महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं, जो कोरोना के इस जंग में हम लोगों तक सही इंफॉर्मेशन देने की कोशिश रहे हैं।”

नवीन पटनायक ने यह फैसला राज्य में कोरोना के दूसरी लहर में 12 पत्रकारों की मृत्यु होने के बाद लिया।
राज्य सरकार के इस फैसले का मीडिया एडवाइजर ऑफ स्टेट गवर्नमेंट मानस मंगराज ने स्वागत किया है

बता दें कि पिछले साल राज्य सरकार ने कोरोना से मरे पत्रकारों के परिवार वालों को ₹15 लाख रुपये देने का ऐलान भी किया था।