NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
भारत को मिला चौथी वैक्सीन, आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी पाने के काफी करीब

देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। हर दिन नए मामलें रिकार्ड बना रहे है। इस दौरान सरकार की कोरोना के खिलाफ लड़ने की सारी कोशिशें नाकाम होती जा रही है। ऐसे में भारत को कोरोना के इस भयावह जंग में चौथे ‘हथियार’ मिलने की संभावना प्रबल हो गई है। 

अहमदाबाद स्थित दवा कंपनी ज़ाइडस कैडिला इस महीने भारत में अपनी कोविड-19 वैक्सीन ‘ZyCoV-D’ के आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी पाने के लिए आवेदन दे सकती है। कंपनी को भरोसा है कि वैक्सीन को मई में ही मंजूरी मिल जाएगी। कंपनी प्रति महीने एक करोड़ कोरोना वैक्सीन के उत्पादन का दावा कर रही है।

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर मंजूरी मिली तो ZyCoV-D भारत के Covid-19 टीकाकरण अभियान में इस्तेमाल होने वाला चौथा टीका होगा। मेड इन इंडिया, कंपनी की योजना वैक्सीन के उत्पादन को प्रति माह 3-4 करोड़ खुराक तक बढ़ाने की है। इसके लिए दो अन्य विनिर्माण कंपनियों के साथ पहले से ही बातचीत कर रही है।

शरविल पटेल ने कहा कि जैसे ही प्रभावकारिता डेटा प्राप्त होता है, हम आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी प्राप्त करने के लिए आवेदन करेंगे। उन्होंने कहा कि जैसे ही मंजूरी मिल जाती है, जुलाई से Zydus Cadila कोविड -19 टीकों का उत्पादन शुरू कर देगा।