भारत को मिला चौथी वैक्सीन, आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी पाने के काफी करीब
देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। हर दिन नए मामलें रिकार्ड बना रहे है। इस दौरान सरकार की कोरोना के खिलाफ लड़ने की सारी कोशिशें नाकाम होती जा रही है। ऐसे में भारत को कोरोना के इस भयावह जंग में चौथे ‘हथियार’ मिलने की संभावना प्रबल हो गई है।
अहमदाबाद स्थित दवा कंपनी ज़ाइडस कैडिला इस महीने भारत में अपनी कोविड-19 वैक्सीन ‘ZyCoV-D’ के आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी पाने के लिए आवेदन दे सकती है। कंपनी को भरोसा है कि वैक्सीन को मई में ही मंजूरी मिल जाएगी। कंपनी प्रति महीने एक करोड़ कोरोना वैक्सीन के उत्पादन का दावा कर रही है।
#Zydus company is going to launch its Corona #Vaccine soon. Revealed it By Zydus group MD. Dr. Sharvil Patel in Interview with #Lokmat#झायडस कंपनी लवकरच #कोरोनावरील #लस आणण्याच्या तयारीत आहे. डॉ. #शर्विल पटेल यांनी #‘लोकमत’ला दिलेली खास मुलाखत https://t.co/JdauPbXabe pic.twitter.com/uGFdruso3G
— Prasad Joshi (@PrasadJLokmat) April 29, 2021
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर मंजूरी मिली तो ZyCoV-D भारत के Covid-19 टीकाकरण अभियान में इस्तेमाल होने वाला चौथा टीका होगा। मेड इन इंडिया, कंपनी की योजना वैक्सीन के उत्पादन को प्रति माह 3-4 करोड़ खुराक तक बढ़ाने की है। इसके लिए दो अन्य विनिर्माण कंपनियों के साथ पहले से ही बातचीत कर रही है।
कोरोना का फार्मा इंडस्ट्री पर कितना असर?
कब तक तैयार होगी कोरोना की दवा?
जानने के लिए देखिए जायडस ग्रुप के MD शर्विल पटेल के साथ स्वाति खंडेलवाल की खास बातचीत।#CorporateRadar #Coronavirus @sharvil1310 @ZydusUniverse @SwatiKJain pic.twitter.com/CkykmyKQ6F— Zee Business (@ZeeBusiness) March 9, 2020
शरविल पटेल ने कहा कि जैसे ही प्रभावकारिता डेटा प्राप्त होता है, हम आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी प्राप्त करने के लिए आवेदन करेंगे। उन्होंने कहा कि जैसे ही मंजूरी मिल जाती है, जुलाई से Zydus Cadila कोविड -19 टीकों का उत्पादन शुरू कर देगा।