NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मुंबई पुलिस का बड़ा एक्शन, Barge P-305 के कैप्टन पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज: जानिए क्या है पूरा मामला

साइक्लोन ‘ताऊते’ के दौरान डूबे Barge P-305 के मामले में मुंबई पुलिस ने उस जहाज के कैप्टन पर मुकदमा दर्ज किया है। गया है। बार्ज पर मौजूद इंजीनियर मुस्तफिजुर रहमान शेख की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने जहाज में हुई मौतों को लेकर बार्ज के कप्तान राकेश वल्लभ समेत अन्य लोगों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। डूबे बार्ज जहाज का रेस्क्यू करने के लिए भारतीय नौसेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है। गुरुवार शाम तक 49 और शवों को बरामद कर लिया गया है।

बता दें कि साइक्‍लोन तौकते के चलते मुंबई के निकट अरब सागर में जहाज बार्ज P305 डूब गया था। जिसमें 261 लोग सवार थे। रेस्क्यू ऑपरेशन में 188 लोगों को बचा लिया गया है और बाकी लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी है। नौसेना ने बयान जारी कर तटरक्षक बल की एक टुकड़ी द्वारा अरब सागर में रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चलाने की बात बताई। शवों और बचाए गए लोगों को सुरक्षित पहुंचाने के लिए INS कोलकाता मुंबई पहुंच चुका है।

मुंबई पुलिस ने कैप्टन समेत अन्य लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने 304(2) के अलावा कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इन पर आरोप है कि मौसम विभाग पहले ही चेतावनी जारी कर चुका था, उसके बाद भी कैप्टन वल्लभ ने बार्ज पी-305 के कर्मियों की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया और उनकी अनदेखी के चलते ये घटना घटी है।

उधर, महाराष्‍ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ओएनजीसी को जिम्‍मेदार ठहराते हुए सरकार से मांग की है कि इसके लिए जो भी जिम्‍मेदार हैं उन्‍हें फौरन सस्‍पेंड किया जाए और आरोपी के खिलाफ धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर सजा दी जाए। नवाब मलिक ने कहा कि जब मौसम विभाग द्वारा तौकते का अलर्ट तीन दिन पहले जारी किए जाने के बाद भी ओएनजीसी ने लापरवाही क्यों की, इसका जवाब अब वो दें।