फाइटर जेट मिग-21 हुआ क्रैश, हादसे में पायलट ने गंवाई जान
पंजाब के मोगा के कस्बा बाघापुराना के गांव लंगियाना खुर्द के पास एक फाइटर जेट मिग-21 क्रैश होने की घटना सामने आई है। यह घटना देर रात एक बजे के क़रीब हुआ। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई। पायलट अभिनव की फाइटर जेट उड़ाने की ट्रेनिंग चल रही थी। जिसके कारण अभिनव ने राजस्थान मिग 21 से हलवारा और हलवारा से सूरतगढ़ के लिए उड़ान भरी थी इसी बीच बाघपुराना के पास ये विमान क्रैश हो गया। सूत्रों के मुताबिक काफी देर सर्च ऑपरेशन चलाकर पायलट अभिनव का शव बरामद कर लिया गया है। इस हादसे की जानकारी इंडियन एयरफोर्स की तरफ से ट्वीट कर के दी गई।
There was an aircraft accident last night involving a Bison aircraft of IAF in the western sector. The pilot, Sqn Ldr Abhinav Choudhary, sustained fatal injuries. IAF condoles the tragic loss and stands firmly with the bereaved family.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 21, 2021
उधर, इंडियन एयरफोर्स के अफसरों ने हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
बता दें कि फाइटर जेट मिग-21 को कुछ सालों पहले ही अपग्रेड किया गया था लेकिन इसकी दुर्घटनाग्रस्त होने की सिलसिला कम नहीं हो रहा है। इस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते रहने की वजह से कई पायलट्स अपनी जान भी गंवा चुके हैं।