NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कोरोना में जान गंवाने वालों को याद करते समय भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कोरोना महामारी के कारण जान गंवाने वाले लोगों के बारे में बात करते हुए शुक्रवार को बेहद भावुक नजर आए. उन्‍होंने कहा, ‘इस वायरस ने हमसे कई प्रियजनों को छीन लिया है. मैं उन्‍हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उन परिवारों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करता हूं जिन्‍होंने अपने परिजनों को खोया है.’ यह कहते हुए पीएम की आवाज रुंध गई. पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के डॉक्‍टरों और फ्रंटलाइन वर्कस से वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के जरिये रूबरू हुए थे. उन्‍होंने डॉक्‍टर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को उनके सेवाभाव के लिए धन्‍यवाद दिया.

पीएम ने कहा, ‘कोरोना के दूसरी लहर में हम एक ही समय में कई मोर्चो पर भी लड़ रहे हैं. संक्रमण की दर ऊंची है और मरीज लंबे समय तक अस्‍पताल में हैं.’पीएम मोदी ने कहा-अभी संतोष का समय नहीं है .हमें अभी लंबी लड़ाई लड़नी है. अभी हमें बनारस और पूर्वांचल के ग्रामीण इलाकों पर भी बहुत ध्यान देना है . अब हमारा मंत्र होगा, जहां बीमार, वहीं उपचार. जितना हम उपचार लोगों के पास ले जाएंगे हेल्थ व्यवस्था पर लोड उतना ही कम होगा. जहां बीमार वहीं उपचार इस सिद्धांत पर फोकस करें.