गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा पर दिल्ली पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट
कृषि कानून के खिलाफ किसानों के परेड में गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। गौरतलब है कि इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली थी, लेकिन पुलिस ने जिस रूट को ट्रैक्टर रैली निकालने के लिए तय किए थे उसे छोड़कर किसानों के कुछ समूह ने हंगामा खड़ा कर दिया था।
रैली में किसानों के कुछ अराजक तत्वों ने भारी उपद्रव करते हुए लाल किले तक पहुंच गए थे। कुछ जगहों पर आंदोलनकारी किसानों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई, सैकड़ों पुलिसकर्मी और किसान समर्थक लोग भी घायल हुए थे। सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया गया था।
हंगामे के बाद दिल्ली पुलिस ने इसमें शामिल लोगों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी भी की। दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए चेहरा पहचानने वाले सॉफ्टवेयर जैसी तकनीक का इस्तेमाल किया था कॉल डिटेल्स और सोशल मीडिया पोस्ट की भी पड़ताल की गई थी। इस केस की तहकीकात कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हिंसा के दौरान दिखने वाले कुछ ट्रैक्टर भी सीज किए थे।
इस घटना के बाद ट्रैक्टर परेड की अगुवाई कर रहे किसान नेता बैकफुट पर आ गए थे। सरकार के समर्थकों ने इस हिंसा के लिए किसान नेताओं को जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि, किसानों नेताओं ने हिंसा की निंदा की थी। उन्होंने कुछ असामाजित तत्व घुस आने और शांतिपूर्ण किसान आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश करने सरीखे आरोप अराजक तत्वों पर लगाया था।
बता दें कि किसानों और सरकार के बीच कई दौर का बैठक बेनतीजा रहा। जिसके परिणामस्वरूप का आंदोलन अभी भी जारी है।
Delhi Police files chargesheet in Republic Day violence case; details awaited pic.twitter.com/TiZaPNdAX5
— ANI (@ANI) May 21, 2021