NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मध्यप्रदेश में इतने जून से हो जाएगी अनलॉक की प्रक्रिया शुरू

देश के लगभग पूरे राज्यों को कोरोना अपने चपेट में ले लिया है और अपने स्तर पर इस भयावह बीमारी का सामना कर रहा है। ऐसे में देश के कुछ राज्यों को छोड़कर सभी में लॉकडाउन है। जरूरी के कामों लिए कुछ ही घंटों की छूट मिली हुई है। प्रतिबंध और स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफे के बाद कोरोना की रफ़्तार पर काफ़ी हद तक धीमी हुई है।वहीं अब रोज़ाना सामने आने वाले नए मामलों में धीरे-धीरे कमी देखने को मिल रही है। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हम अनंतकाल के लिए बंद नहीं रख सकते हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हम अनंतकाल तक बंद नहीं रख सकते हैं। हमें 1 जून से धीरे-धीरे अनलॉक करना है।

मालूम हो कि मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,384 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,57,119 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 79 व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 7,394 हो गयी है। मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 937 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 609 एवं जबलपुर में 279 नये मामले आये।