NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
ब्लैक फंगस का बढते प्रकोप के लिए मोदी सरकार का कुशासन है जिम्मेदार:राहुल गांधी

कोरोना के बाद देश में अब ब्लैक फंगस जानलेवा होता जा रहा है। विपक्षी दलों के नेता कोरोना में लापरवाही के बाद अब ब्लैक फंगस को नजरअंदाज करने का आरोप केंद्र सरकार पर लगाने लगे हैं। कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने देश में कोरोना के साथ-साथ बढ़ रही ब्लैक फंगस महामारी के लिए केंद्र सरकार के कुशासन को जिम्मेदार ठहराया है।

साथ ही उन्होंने वैक्सीन के बाद अब देश में ब्लैक फंगस की दवा की कमी के मुद्दे के लिए भी सरकार को घेरा।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “मोदी सिस्टम के कुशासन के चलते सिर्फ भारत में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस महामारी है। वैक्सीन की कमी तो है ही, इस नयी महामारी की दवा की भी भारी कमी है।इससे जूझने के लिए PM ताली-थाली बजाने की घोषणा करते ही होंगे।”

गौरतलब है कि देश में कोरोना के हालात, व्यवस्था, ऑक्सीजन और टीकाकरण में कमी को लेकर लगातार राहुल गांधी अपने ट्विटर हैंडल से केंद्र सरकार को घेरते आए हैं।

इससे पहले राहुल गांधी अपने एक ट्वीट में वैक्सीन को लेकर सरकार पर हमला किया था। उन्होंने कहा था, “वैक्सीन कम होती जा रही हैं और कोविड मृत्यु बढ़ती जा रही हैं। केंद्र सरकार की नीति- ध्यान भटकाओ, झूठ फैलाओ, शोर मचाकर तथ्य छुपाओ।”अपने एक ट्वीट में कहा था, “आने वाले समय में बच्चों को कोरोना से सुरक्षित करना होगा। पीडियाट्रिक स्वास्थ्य सुविधाएं व वैक्सीन-इलाज के प्रोटोकॉल अभी से तैयार होने चाहिए। देश के भविष्य के लिए वर्तमान मोदी ‘सिस्टम’ को नींद से जगाना जरूरी है।”