हिंसा के जमीनी हालात पर आकलन के लिए गृह मंत्रालय द्वारा नियुक्त 4 सदस्यीय टीम कोलकाता भेजी गई

पश्चिम बंगाल में हिंसा बदस्तूर जारी है। आज पश्चिमी मिदनापुर में विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन की कार पर स्थानीय लोगों द्वारा हमला किए जाने की खबर

अब पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम के बाद हुई हिंसा के बाद जमीनी हालात का आकलन करने के लिए अतिरिक्त सचिव स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में गृह मंत्रालय द्वारा नियुक्त 4 सदस्यीय टीम कोलकाता पहुंची है।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर रिपोर्ट भेजने को कहा है।

उधर, गृह मंत्रालय द्वारा नियुक्त 4 सदस्यीय टीम को कोलकाता भेजे जाने पर टीएमसी नेता मदन मित्रा ने हिंसा बढ़ने की आशंका जताई। उन्होंने कहा, “बंगाल में हिंसा है इससे हम इनकार करते हैं। एक दो छोटे मोटे झगड़े हो सकते हैं। BJP जीतती तो अभी तक बंगाल में दंगा हो जाता। गृह मंत्रालय की टीम जाकर अगर ऐसा करे जिससे हिंसा बढ़े तो यह ठीक नहीं है। जो 200 पार बोला था न उसे शर्म आनी चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।”

बता दें कि 2 मई को पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणाम घोषित किया गया। परिणाम घोषित किए जाने के बाद से ही बंगाल में राजनीतिक हिंसा हो रही। कई बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई। बीजेपी दफ्तर में आगजनी भी हुई थी।

उधर, इस हिंसा पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के सभी लोगों से शांति की अपील कर चुकी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बंगाल में हो रही हिंसा पर चिंता जता चुके हैं।


ये भी पढ़े –


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn