NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
टाटा की नेक्सन ईवी कर में आग का मामला आया सामने, इससे पहले ईवी स्कूटर में भी लग चुकी है आग

इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब इलेक्ट्रिक कार में आग लगने का मामला सामने आया है। घटना बुधवार देर शाम की मुंबई के वसई रोड की है। यहां टाटा की नेक्सन EV में अचानक आग लग गई और देखते-देखते गाड़ी जलकर खाक हो गई। यह भारत में टाटा की इलेक्ट्रिक कार में आग लगने का पहला मामला है। टाटा और सरकार दोनों ही इस मामले की जांच कर रहे हैं।

मुंबई2 दिन पहले
इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब इलेक्ट्रिक कार में आग लगने का मामला सामने आया है। घटना बुधवार देर शाम की मुंबई के वसई रोड की है। यहां टाटा की नेक्सन EV में अचानक आग लग गई और देखते-देखते गाड़ी जलकर खाक हो गई। यह भारत में टाटा की इलेक्ट्रिक कार में आग लगने का पहला मामला है। टाटा और सरकार दोनों ही इस मामले की जांच कर रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक कार मालिक ने ऑफिस में चार्जिंग की थी। जब वो इसे लेकर निकले तो अजीब सी आवाज आने लगी और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में अलर्ट मिलने लगा। इसे देख कर उन्होंने अपने व्हीकल को साइड में पार्क कर दिया। इसके कुछ देर बाद उसमें आग लग गई।

टाटा मोटर्स जांच में जुटी
इस मामले पर टाटा ने कहा, ‘हम इस घटना की जांच कर रहे हैं और जो भी जानकारी सामने आएगी उसे सभी के साथ शेयर किया जाएगा। हम अपने व्हीकल्स और उनके यूजर्स की सेफ्टी के लिए कमिटेड हैं। देश भर में लगभग 4 सालों में 30,000 से ज्यादा EVs ने कुल 10 करोड़ किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय की है, यह इस तरह की पहली घटना है।’

मामले की स्वतंत्र जांच करेगी सरकार
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने मुंबई में एक नेक्सन इलेक्ट्रिक वाहन में आग लगने की घटना के स्वतंत्र जांच के आदेश दिए हैं। सेंटर फॉर फायर एक्सप्लोसिव एंड एनवॉयरनमेंट सेफ्टी (CFEES), इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस (IISc) और नेवल साइंस एंड टेक्नोलॉजिकल लेबोरेटरी (NSTL), विशाखापत्तनम को घटना के कारणों का पता लगाकर इसके बचाव के उपाए सुझाने को कहा गया है।

EV में आग लगने की घटनाएं होती रहेंगी
ओला इलेक्ट्रिक के CEO भाविश अग्रवाल ने कहा, ‘इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में आग लगने की घटनाएं सामने आएंगी ही। यह अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के बनाए वाहनों में भी होता है। हालांकि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में डीजल-पेट्रोल गाड़ियों की तुलना में आग लगने के मामले काफी कम हैं।’ बता दें कि इससे पहले ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने की घटनाएं सामने आई थी।

नेक्सन EV में लगी है लिथियम-आयन बैटरी
टाटा नेक्सन EV की बात करें तो ये भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। इस इलेक्ट्रिक कार में 30.2kWh की लिथियम-आयन बैटरी लगी है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार 312 किमी की रेंज देती है। कार को DC फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करके केवल 60 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। रेगुलर चार्जर से 8 घंटे में चार्ज कर सकते हैं।