एक क्रिकेट ऐसा भी, धोती-कुर्ता में दिखे खिलाड़ी और संस्कृत में हुई कमेंट्री

भारत में क्रिकेट महज एक खेल नहीं है, सीधे तौर पर कहें तो यह एक फेस्टिवल है। जिसे लोग दिल खोल कर सेलिब्रेट करते है। क्रिकेटों के प्रति दीवानगी का कुछ ऐसा ही अनोखा रूप मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देखने को मिला। जहाँ लोग धोती-कुर्ता पहन कर क्रिकेट खेलते नजर आ रहे थे। इन दिनों स्पोर्ट्स वियर नहीं बल्कि धोती-कुर्ते में ही क्रिकेट खेला जा रहा है। साथ ही मैच के दौरान कमेंट्री हिंदी-अंग्रेजी नहीं बल्कि संस्कृत भाषा में की जा रही है।

आपको बता दें कि रविवार को भोपाल में अनोखा क्रिकेट कॉम्पिटिशन हुआ। इस क्रिकेट कॉम्पिटिशन की खास बात थी कि इसमें पेशेवर खिलाड़ी नहीं बल्कि पंडितों ने बैट बॉल पर हाथ आजमाया। मैच के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह देखते बना। खिलाड़ी आपस में संस्कृत में बातें कर रहे थे।

ऐसे में जब मैदान में खिलाड़ी उतरे तो एक अलग ही माहौल नजर आया। उनके माथे पर त्रिपुंड और टीका, गले में रुद्राक्ष की माला देखकर एक बार तो लगेगा कि पंडित किसी यज्ञ, हवन या पूजा के लिए तैयार हुए हों, लेकिन यह तैयारी थी क्रिकेट मैच की। क्रिकेट की कमेंट्री भी हिंदी या अंग्रेजी में नहीं बल्कि संस्कृत में हुई।

इस मसले पर संस्कृति बचाओ मंच के चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि संस्कृत भाषा के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से इस अनोखी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें भोपाल के कई कर्मकांडी ब्राह्मणों ने धोती कुर्ता पहनकर क्रिकेट खेला।

गौरतलब है कि मैच के दौरान पंडितों ने जमकर चौके-छक्के लगाए। यह टूर्नामेंट इस वक्‍त राजधानी भोपाल ही नहीं, बल्कि पूरे एमपी में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

ये भी पढ़े-आज 12 बजे की 5 बड़ी खबरे