पूर्व कप्तान सौरव गांगुली पर बनेगी फिल्म, दादा ने ट्वीट कर दी फैंस को खुशखबरी

भारत के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय के बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव सौरव गांगुली पर बायोपिक बनने वाली है। इस बात की जानकारी गांगुली ने ट्वीट कर दी है। हालांकि इससे पहले एक इंटरव्यू में गांगुली अपनी बायोपिक की पुष्टि कर चुके हैं, लेकिन इस बार ट्वीट कर उन्होंने इस खबर पर पूरी तरह से मुहर लगा दी है। गांगुली ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि उनके करियर पर एक फिल्म बनने जा रही है।

गांगुली ने ट्वीट कर लिखा कि क्रिकेट मेरा जीवन रहा है, इसने मेरे सिर को ऊंचा करके आगे बढ़ने का आत्मविश्वास और क्षमता दी। एक यात्रा जिसे देखा जाना चाहिए। इस बात से खुश हूं कि लव फिल्म्स मेरी यात्रा पर एक बायोपिक का निर्माण करेगी और इसे बड़े पर्दे पर जीवंत करेगी।

गांगुली का क्रिकेट सफर बेहद कमाल का रहा है। भारतीय टीम की कप्तानी सौरव ने उस समय ली थी जब टीम इंडिया पर मैच फीक्सिंग का साया मंडरा रहा था। लेकिन इसके बाद गांगुली ने टीम को संभाला और भारतीय टीम को विश्व कप 2003 के फाइनल तक ले गए।

बता दें कि इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी और मोहम्मद अजहरूद्दीन के करियर पर फिल्म बन चुकी है। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर के करियर पर भी डॉक्यूमेंट्री फिल्म बन चुकी है।

अब खेल हस्तियों में अगली बायोपिक सौरव गांगुली की होगी। हालांकि पर्दे पर पूर्व कप्तान गांगुली का किरदार कौन निभाएगा इस बारे में अभी तक खुलासा नहीं किया गया है।