NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
गुजरात में मिला कोविड का XE वेरिएंट और XM वेरिएंट का भी एक नया मामला आया है सामने

गुजरात में कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के XE सब-वेरिएंट का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति में इसके संक्रमण की पुष्टि हुई है, साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक वहां XM वेरिएंट का भी एक मामला सामने आया है। इससे पहले गुरुवार को मुंबई में XM वेरिएंट का एक मामला सामने आया था। ये वेरिएंट ओमीक्रोन का ही सब वैरिएंट बताया जा रहा है।

देश के अलग-अलग हिस्सों में ओमीक्रोन का ही सब वैरिएंट मिलने के मामले सामने आ रहे हैं। इस नए वेरिएंट के मिलने के बाद corona के मामलों में बढ़ोतरी नहीं आई है। स्वस्थय मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि इन वेरिएंट के असर को लेकर किसी तरह के सही नतीजे तक पहुंचने से पहले कुछ और रिसर्च की ज़रूरत है। इसका आकलन फिलहाल जीनोमिक एक्सपर्ट और NCDC कर रही है।

शुरूआत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह कहते हुए XE वेरिएंट की रिपोर्ट का खंडन करते हुए कहा था कि “मौजूदा सबूत नए वेरिएंट की उपस्थिति का प्रमाण नहीं देते हैं।” लेकिन इस सप्ताह विदेश यात्रा का निगरानी रखने वाले एक मरीज को XE वेरिएंट वाले व्यक्ति से संपर्क होने की सूचना मिली थी।

गुरुवार को पीआईबी महाराष्ट्र के एक ट्वीट में कहा, “मुंबई में कोरोनवायरस के XE वेरिएंट का पता लगने की रिपोर्ट के कुछ घंटे बाद, @MoHFW_INDIA ने कहा था कि वर्तमान प्रमाण नए वेरिएंट की मौजूद होने का प्रमाण नहीं देते हैं।”