एक शख्स ने काटी पुलिस थाने की बिजली, वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

कभी-कभी जब कोई शख्स अपने गुस्से पर आजाता है तो वो किसी की भी नहीं सुनता. ऐसे ही बरेली का एक लाइनमैन की इन दिनों खूब चर्चा है. उसकी चर्चा इस वजह से है कि उस लाइनमैन ने गुस्से में आकर थाने की ही बिजली काट दी. उसके गुस्से की वजह थी कि पुलिसवालों ने उसका चालान काट दिया था.

यह अनोखा मामला बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के हरदासपुर पुलिस थाने का है. जहां बिजली विभाग के लाइनमैन अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान एक दरोगा ने उन्हें रोक कर बाइक के कागज दिखाने को कहा. लेकिन लाइमैन के पास उस समय गाड़ी के पेपर्स नहीं थे, जिसके चलते पुलिस अफसर ने उनका 500 रुपये का चालान काट दिया.

इस वजह से पुलिसवाले ने उसका 500 रुपये का चालान काट दिया था. इस बात से गुस्से में आकर लाइनमैन ने थाने की बिजली काट दी.