A.R Rahman Birthday Special: बचपन का नाम दिलीप कुमार आखिर कैसा रहा A.R Rahman बनने तक का सफर

A.R Rahman की आवाज में कुछ ऐसा जादू है, जो सुनने वाले की रूह तक में उतर जाए। A.R Rahman यानी कि अल्लाह रक्खा रहमान का जन्म 6 जनवरी 1967 तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुआ था। इस साल A.R Rahman 53 साल के हो गए हैँ। तो आइये उनके बर्थडे पर जानते हैँ उनसे जुडी कुछ रोचक बातें।

आपको बता दें कि भारत से ऑस्कर अवार्ड जीतने वाले A.R Rahman कुछ चुनिंदा नामों में से एक है। इसी के साथ आपको बता दें कि ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए इन्हें साल 2008 में ‘जय हो’ गाने के लिए दो ऑस्कर, सर्वश्रेष्ठ संगीत और सर्वश्रेष्ठ गीत संयुक्त रुप से मिल चुका है।

A.R Rahman 6 राष्ट्रीय पुरस्कार, 15 फिल्म फेयर पुरस्कार, दक्षिण भारतीय फिल्म में बेहतरीन संगीत देने के लिए 13 साउथ फिल्म फेयर पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। फिल्म ‘127 ओवर्स ‘ के लिए रहमान बाफ्टा पुरस्कार से सम्मानित किए गए हैं। नवंबर 2013 में कनाडाई प्रांत ओंटारियो के मार्खम में एक सड़क का नामकरण संगीतकार के सम्मान में अल्लाह रक्खा रहमान कर दिया गया है।

A.R Rahman को संगीत की गुणवत्ता अपने पिता से विरासत में मिली है। इनके पिता R.K Shekhar मलयाली फिल्मों से जुड़े थे। इसी के साथ संगीतकार रहमान ने संगीत की शिक्षा मास्टर धनराज से प्राप्त की। रहमान जब 9 साल के थे, तभी उनके पिता का निधन हो गया और इसी के साथ उनके परिवार के लिए दिक्कतें बढ़ गई और यहां तक कि पैसो के कारण उनके परिवार वालों को वाद्य यंत्र तक बेचने पड़े थे। इसी के साथ रहमान को काफी संघर्षों के बाद यह कामयाबी हासिल हुई है।

A.R Rahman जब कुंवारे थे, तब वे अपने लिए 3 अक्षरों का इस्तेमाल करते थे- ‘एल एफ ए’। जिसका मतलब था- लव फैलियर एसोसिएशन।

क्या आप जानते हैं कि A.R Rahman हमेशा रात में ही रिकॉर्डिंग किया करते थे मगर उन्होंने लता मंगेशकर के लिए अपना नियम बदल दिया। लता मंगेशकर का मानना था कि सुबह उनकी आवाज में ताजगी होती है। इसीलिए रहमान उनके साथ सुबह रिकॉर्डिंग करते हैं।

मणि रत्नम ने रहमान को अपनी फिल्म ‘रोजा’में पहला ब्रेक दिया था। इसी वजह से A.R Rahman मणिरत्नम की बहुत इज्जत करते हैं। उनको जानने वाले लोग बताते हैं कि मणिरत्नम ही ऐसे अकेले शख्स हैं, जो रहमान से कभी भी अपनी मर्जी से मिल सकते हैं।

इसी के साथ आपको बता दें कि रहमान जन्म से हिंदू थे, लेकिन बाद में उन्होंने इस्लाम कबूल किया था। बचपन में उनका नाम दिलीप कुमार था। लेकिन आपको बता दें कि यह एक दिलचस्प संयोग है कि दिलीप कुमार उर्फ A.R Rahman की पत्नी का नाम सायरो बानो है और वही मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी का नाम भी सायरो बानो ही है।

Kanchan Goyal

12 बजे तक की तमाम बड़ी खबर