कप्तान रोहित शर्मा के एक शॉट से छोटी बच्ची हुई घायल, 5 मिनट के लिए रुका मैच

ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को खेला गया। खेल के दौरान कुछ ऐसा हुआ जससे भारत के कप्तान रोहित शर्मा दूखी हो गए। दरअसल भारतीय पारी के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के एक शॉट से छोटी बच्ची घायल हो गई। बाद में रोहित ने चोट लगने पर चिंता जताई और बच्ची का हाल-चाल जाना। वहीं, 5 मिनट के लिए मैच रुका रहा। चोट लगने के बाद इंग्लैंड ने अपनी मेडिकल टीम को तुरंत बच्ची के पास भेजा।

भारतीय पारी के 5वें ओवर में स्ट्राइक पर रोहित शर्मा थे। इंग्लैंड की ओर से डेविड विली गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना। वहीं, तीसरी गेंद शॉट पिच थी। जिसे रोहित ने स्कॉयर लेग ब्राउंड्री की तरफ पुल किया। गेंद स्टैंड में बैठी छोटी बच्ची को जा लगी। गनीमत रही कि बच्ची को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई।

वहीं, रोहित बच्ची को चोट लगने की वजह से दुखी नजर आए। इंग्लैंड की टीम ने मानवता दिखाते हुए तुरंत स्टैंड में बच्ची को देखने के लिए मेडिकल टीम भेजी। बच्ची के स्वस्थ होने की खबर के बाद फिर से खेल शुरू हुआ।

बता दें मैच में रोहित शर्मा ने 58 गेंद में सबसे ज्यादा नाबाद 76 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 5 छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट 131 का रहा। ये वनडे करियर में हिटमैन का 45वां अर्धशतक है। 111 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने अपने एक भी विकेट नहीं गंवाए।

पहले वनडे में इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 110 रन ही बना पाई थी। यह इंग्लैंड का भारत के खिलाफ अब तक का सबसे कम स्कोर है। वहीं, भारत की ओर से सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए। वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ जब सभी 10 विकेट फास्ट बॉलर्स को मिले। इससे पहले 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर वनडे में ऐसा हुआ था। तब स्टुअर्ट बिन्नी ने 6 और मोहित शर्मा ने 4 विकेट लिए थे।