उ. कोरिया में स्क्विड गेम देखना पड़ा भारी, किम जोंग सरकार ने कई लोगो को मारी गोली

दक्षिण कोरिया की वेब सीरीज स्क्विड गेम को दुनिया भर में खूब पॉपुलैरिटी मिली है। यह ड्रामा सीरीज को लोग जमकर देख रहे है और खूब तारीफें बटोर रही है। वहीं, नॉर्थ कोरिया ने इस फिल्म को देखने वाले को आपराधिक घोषित कर दिया है। खबर है की कुछ स्टूडेंट्स को इस सीरीज को देखने की वजह से गोली मार दी गई है।

अमेरिकी आउटलेट रेडियो फ्री एशिया (RFA) की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया में हाई स्कूल के कई स्टूडेंट्स को चोरी से स्क्विड गेम फिल्म देखते हुए पकड़े जाने पर कड़ी सजा दी गई है। USB ड्राइव में सीमा पार से यह फिल्म लाने वाले कुछ लोगों को गोली मार दी गई और USB खरीदने वाले छात्रों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

स्क्विड गेम देखते हुए 7 स्टूडेंट्स पकड़े गए
रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी हैमग्योंग प्रांत के चोंगजिन शहर में स्तिथ हाई स्कूल के 7 स्टूडेंट्स को स्क्विड गेम फिल्म देखते हुए पकड़ा गया। 109वें ज्वाइंट कमांड ऑफ स्टाफ द्वारा इन लोगो पर कड़ा एक्शन लिया। इन्हें आजीवन कारावास, गोली मारने के साथ ही कुछ को 5 साल के लिए सश्रम की सजा सुनाई गई। छात्रों के अलावा स्कूल के प्रिंसिपल, टीचर्स और यूथ सेक्रेटरी को भी सजा मिली है। इन सभी को उनके पदों से बर्खास्त कर दिया गया है।

स्क्विड गेम के सीजन 2 की तैयारी
वहीं, इस फिल्म के दूसरे सीजन की भी चर्चाएं शुरू हो गईं हैं। फिल्म के निर्माता ने इस महीने की शुरुआत में ही दूसरा सीजन बनाने की घोषणा की थी। जानकरी के लिए बता दे कि दक्षिण कोरिया में ज्यादातर टीवी शो सिर्फ एक सीजन के लिए चलते हैं। ऐसे में स्क्विड गेम के कोरियाई फैंस के लिए दूसरा सीजन और भी ज्यादा खास हो जाता है। बताया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स पर दक्षिण कोरिया का यह टीवी शो अब तक का सबसे बड़ा टीवी शो बन गया है।