बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अजब मामला सामने आया है।जिले के भगवानपुर चौक के निकट एक दुकान मे विचित्र जानवर देखा गया है।
इस जानवर को आज से पहले यहां किसी ने नहीं देखा था।
मुज़फ्फरपुर में बुधवार को एक दुकान में एक अजीब किस्म का जानवर घुस आया जिसकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक विचित्र जानवर देखा गया है। इस जानवर को देखने के लिए काफी भीड़ इकट्ठी हो गई। #Bihar @Live_Hindustan pic.twitter.com/JB4AgEXiIc
— Hindustan UP-Bihar (@HindustanUPBH) August 24, 2022
सोशल मीडिया पर इस जानवर का वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वह किसी बिल्ली की तरह दीवार पर चढ़ता नज़र आ रहा है। काफी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने इसे पकड़ा है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि यह स्थानीय जानवर न होकर कोई जंगली जानवर है, जो झुंड व जंगल से भटक कर यहां आ पहुंचा था।